ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के डबरा क्षेत्र से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है जहाँ दो युवकों ने कार में घुमाने के बहाने एक तीन साल की मासूम के साथ गंदी हरकत की है। हालांकि इस दरिंदगी के बाद यह युवक इस मासूम को इसके घर छोड़ गए और मासूम ने भी अपने साथ हुई गंदी हरकत का खुलासा अपनी माँ के सामने कर दिया। लेकिन इतनी छोटी बच्ची के साथ इस तरह की दरिंदगी की घटना ने एक बार फिर मानवता को कलंकित कर दिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बच्ची का परिवार। डबरा में किराए से रहता है। पिता जिस समय काम पर गए हुए थे माँ और 3 साल की मासूम घर में अकेली थी। मासूम खेल रही थी और माँ खाना बना रही थी। उसी समय इनके परिचित आकाश गुप्ता अपने दोस्त लव के साथ इसके घर पहुँचे। और यह दरिंदा आकाश बच्ची को कार में घुमाने की बात माँ को बता कर बच्ची को अपने साथ ले गया। कुछ समय बाद यह दरिंदा बच्ची को चुपचाप घर भी छोड़ गया और उसे लगा। कि बच्ची शायद किसी को कुछ नहीं बताएगी।

बच्ची उदास सहमी हुई व खामोश नज़र आ रही थी। अपनी बच्ची का बदला हुआ स्वभाव देख कर माँ को शक हुआ। मां ने अपनी बच्ची से पूछताछ की। जब माँ ने प्यार से और विश्वास में लेकर बच्ची से पूछा। तो उसने अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी घटना अपने माँ को बता दी। पहले तो मां को भी लगा कि एक परिचित व्यक्ति ऐसी गन्दी हरकत कैसे कर सकता है? लेकिन इसके बाद माँ ने तुरंत बच्ची के पिता को बुला कर उन्हें भी पूरी घटना बताई। मासुम के माता पिता ने तुरंत थाने जाकर मामले की शिकायत का फैसला किया।
डबरा के सिटी थाने पहुँच कर। माता। पिता ने अपनी बच्ची के साथ हुई पूरी घटना पुलिस को बताई और आरोपी आकाश और लव के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया। सिटी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों आकाश और यश। के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आकाश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
जिस तरह से एक बार फिर एक तीन साल की छोटी सी बच्ची के साथ गन्दी हरकत की। खबर सामने आई है। इसने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कोई व्यक्ति इतना दरिंदा कैसे हो सकता है कि एक छोटी मासूम बच्ची को देखकर भी उसके मन में वासना का भाव जाग जाए। इस तरह छोटी बच्चियों को देखकर वासना मानव नहीं केवल दानव के मन में जाग सकती है। मानव का मुखौटा लगा है इस तरह के तानव आप के बीच में कहीं भी छुपे हो सकते हैं। आपको इनके हाव भाव देखकर इन्हें पहचानने की जरूरत है ताकि आपकी छोटी मासूम बच्चियाँ सुरक्षित रह सकें।
