Tuesday, July 1, 2025
28.7 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeEntertainmentपूरी भव्यता के साथ 17व 18 जून को होगा वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान...

पूरी भव्यता के साथ 17व 18 जून को होगा वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेले का आयोजन

बलिदान मेले के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री पवैया की मौजूदगी में मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, कलेक्टर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में सभी व्यवस्थायें करने के दिए निर्देश

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में 26वाँ वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला पूरी भव्यता एवं गरिमा के साथ आयोजित होगा। ग्वालियर में 17 एवं 18 जून को लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने स्थित मैदान में यह मेला लगेगा। वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया की मौजूदगी में मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को व्हीआईपी सर्किट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को बलिदान मेले से संबंधित सभी व्यवस्थायें उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एडीएम टी एन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार, एसडीएम झांसी रोड अतुल सिंह व एसडीएम मुरार नरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


बैठक में जानकारी दी गई कि वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेले के पहले दिन यानि 17 जून को झांसी से चलकर आई शहीद ज्योति यात्रा सायंकाल 6 बजे ग्वालियर पहुँचेगी। गाँधी उद्यान फूलबाग से वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि तक सजीव झांकियों के साथ पदयात्रा के रूप में यह ज्योति यात्रा पहुँचेगी। इस दिन नगर निगम व स्वराज संस्थान मध्यप्रदेश शासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उदघाटन भी होगा। साथ ही शहर के नागरिकों द्वारा समाधि स्थल पर पारंपरिक ढंग से दीपदान भी इस दिन किया जायेगा।


बलिदान मेले के दूसरे दिन यानि 18 जून को प्रात:काल सर्वदलीय श्रृद्धांजलि सभा नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित होगी। इस दिन सांध्य बेला में 7 बजे बलिदान मेला मैदान पर महानाट्य “खूब लड़ी मर्दानी” का मंचन होगा। इसके बाद प्रमुख समारोह में वीरांगना सम्मान, क्रांतिवीर परिजन व शहीद परिजन सम्मान प्रदान किए जायेंगे। अतिथियों के उदबोधन के पश्चात बलिदान मेले में हर साल की तरह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular