Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeExclusiveचलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, ड्राइवर की हुई मौत...

चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, ड्राइवर की हुई मौत और यात्रीयों को हुई हैरानी

बस में चालीस।यात्री सवार थे जैसे ही ड्राइवर की तबीयत बिगड़ी उसका स्टीयरिंग से बैलेंस छूट गया और बस लहराने लगी बस को लहराता देख।यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया।

आगर मालवा मध्य प्रदेश: आजकल अचानक हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे ऐसे ही एक हार्ट पैक आगर मालवा में एक बस चालक को उस समय हो गया जब वह बस चला रहा था वह तो गनीमत रही कि बस चालक हालांकि बस को नियंत्रित नहीं कर पाया था।उसके बाद भी बस बगल में ईंटों पर चढ़ गई लेकिन यात्री सभी सकुशल रहे।

जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय बस में चालीस।यात्री सवार थे जैसे ही ड्राइवर की तबीयत बिगड़ी उसका स्टीयरिंग से बैलेंस छूट गया और बस लहराने लगी बस को लहराता देख।यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया। ऐसा लग रहा था कि कोई बड़ा हादसा हो सकता है।ड्राइवर की हालत इतनी बिगढ़ गई कि वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई।

इस समय बस अनियंत्रित कर चल रही थी।उस समय यात्रियों को पता ही नहीं था कि ड्राइवर पर क्या भी नहीं है पर जब बस बगल में पड़ी ही तो पर चढ़ गई।उसके बाद जब फसल उगी तब होकर बस ड्राइवर के पास पहुंचे लेकिन उन्होंने बस ड्राइवर की पीड़ित हुई हालत जब देखी तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ है।ड्राइवर को आया है।

बस चालक रईस खान बस की सीट पर विजय हालत में पड़ा हुआ था जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉ॰ का कहना है कि पश्चात की मौत काफी समय पहले ही हुई है। इस पूरे मामले में यह गनीमत रही कि बस चालक के हाटक आने पर बस अनियंत्रित हुई लेकिन बस किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार नहीं हुई और हॉस्पेक्टिस भी यात्री सुरक्षित बच गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular