Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeMadhya Pradeshग्वालियर से पुणे, सूरत एवं इंदौर की नियमित व‍िमान सेवा प्रारंभ हो,...

ग्वालियर से पुणे, सूरत एवं इंदौर की नियमित व‍िमान सेवा प्रारंभ हो, सांसद ने कर दी यह शुरुआत


ग्‍वालियर, मध्य प्रदेश: सांसद भारत सिंह कुशवाह ने गत दिवस केन्‍द्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री किंजरापू राममोहन नायडू से सौजन्‍य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्‍होंने केन्‍द्रीय मंत्री से ग्‍वालियर से पुणे, सूरत और इंदौर के लिए नियम‍ित विमान सेवा प्रारंभ किए जाने की बात की। सांसद ने बताया कि ग्‍वालियर एक ऐसा स्‍थान है जिसकी सीमा राजस्‍थान के धौलपुर, बारा, करौली, भरतपुर एवं उत्‍तर प्रदेश के झांसी, ईटावा, उरई, जालौन से लगी हुई हैं। इन स्‍थानों के व्‍यापारियों एवं युवाओं को पुणे, सूरत और इंदौर आना जाना रहता है। इतना ही नहीं 16 अगस्त 2024 को एयरपोर्ट एडवायजरी कमेटी बैठक में भी ग्वालियर से पुणे, सूरत एवं इंदौर की नियमित विमान सेवाएं प्रारंभ करने के लिए निर्णय लिया गया था। इस मुलाकात के पश्‍चात केन्‍द्रीय मंत्री श्री नायडू ने सांसद श्री कुशवाह को इस मामले में शीघ्र ही उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

आपको बता दें कि ग्वालियर में नया विमानतल बनने के बाद विमानतल पर तो सुविधाएं बढ़ गई हैं लेकिन अभी कई बड़े शहरों के लिए विमान सेवा की आवश्यकता है। कई जगह की फ्लाइट न होने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। इसका उदाहरण अहमदाबाद की फ्लाइट है बीच में यह फ्लाइट बंद कर दी गई थी और अहमदाबाद जाने वाले नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही थी, अब यह फ्लाइट जब फिर से शुरू हुई है। तो लगातार फ्लाइट फुल चल रही है और इस फ्लाइट का लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है इसी तरह यदि पुणे इंदौर और सूरत के लिए भी फ्लाइट शुरू हो जाती है तो ग्वालियर के व्यापारियों और छात्रों को खासकर इसका लाभ मिल सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular