Tuesday, July 1, 2025
28.4 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsकोरोना हुआ जानलेवा; नौ दिन में चौदह गुना बढ़े केस, 48 घंटे...

कोरोना हुआ जानलेवा; नौ दिन में चौदह गुना बढ़े केस, 48 घंटे में 21 की मौत

स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों की माने तो 22 मई को भारत में कोरोना पॉजिटिव 257 केस थे, और 31 मई तक इनकी संख्या 3783 तक पहुंच गई है। इन आंकड़ों की तुलना करें तो साफ नज़र आता है कि पिछले 9 दिनों में ही कोरोना के मामले चौदह गुना तक बढ़ चुके हैं

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली: क्या कोरोना फिर से एक भयावह महामारी के रूप में फैलकर त्राहित्राहि मचाने वाला है यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना। के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यह कोरोना। केवल बढ़ ही नहीं रहा है बल्कि बढ़ते कोरोना। में लोगों की मौत भी हो रही है पिछले कुछ दिनों के जो। आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर दिखाई दे रहे हैं वह चौंकाने वाले हैं। और यह आंकड़े शाह बता रहे हैं कि कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों में ही अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और साथ ही कई कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों की माने तो 22 मई को भारत में कोरोना पॉजिटिव 257 केस थे, और 31 मई तक इनकी संख्या 3783 तक पहुंच गई है। इन आंकड़ों की तुलना करें तो साफ नज़र आता है कि पिछले 9 दिनों में ही कोरोना के मामले चौदह गुना तक बढ़ चुके हैं जो अलार्मिंग नंबर है। यदि हम राज्यवार बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 1400 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस हैं इसके बाद महाराष्ट्र 485 और दिल्ली 436 कोरोना पॉजिटिव केसों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है। मध्य प्रदेश में भी कोरोना पॉजिटिव केस। की संख्या 10 को पार कर चुकी है।

केवल कोरोना पॉजिटिव केस ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि कोरोना से हो रही मौत के मामले भी अलार्मिंग हैं। जनवरी से लेकर अभी तक कोरोना। के चलते 28 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि जनवरी से लेकर 30 मई तक कोरोना। के चलते केवल 7 मौतों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट दिखा रही थी जबकि पिछले दो। दिनों में ही 21 लोगों की मौत का इजाफा और हो गया है। यानी कि दो दिन में ही मौतों की संख्या बढ़कर चार गुनी हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौत केरल और महाराष्ट्र में हुई हैं जहाँ कोरोना से चलते मौत का आंकड़ा सात तक पहुंच गया है। इंदौर में भी कोरोना पॉजिटिव एक मामले में मौत दर्ज की गई है हालांकि इस मरीज को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में कोरोना। पॉजिटिव के आंकड़े बढ़े हैं और स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट ही इन आंकड़ों को दर्शा रहा है। वह साह बता रहा है कि कोरोना अब तेजी से बढ़ रहा है और जिस तरह से मौत के आंकड़े बड़े हैं वह यह भी बता रहा है जो नया वेरिएंट है। उसके चलते भी लोगों की मौत हो रही है। कोरोना से बचने के लिए लोगों को अपनी इम्युनिटी मजबूत करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए और कोशिश करना चाहिए कि सार्वजनिक स्थल पर चीजों को छूने के बाद अपने नाक और मुंह को हाथ न लगाएं और जहां तक संभव हो सके मास्क का प्रयोग करें। आपका बचाव आपके हाथ में है।छोटी छोटी सावधानी बरतकर आप स्वयं को कोरोना से बचा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular