Tuesday, July 1, 2025
30.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeMadhya Pradeshऑनलाइन कोचिंग संचालक ने छात्रा से किया दुष्कर्म, छात्रा ने लगाए हैरान...

ऑनलाइन कोचिंग संचालक ने छात्रा से किया दुष्कर्म, छात्रा ने लगाए हैरान करने वाले आरोप

युवती ने शिक्षक विकास कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो किया। धीरे-धीरे उनके बीच चैट होने लगी। दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल फोन नंबर आपस में साझा किया। पढ़ाई की बात करते-करते उनकी आपस में अच्छी मित्रता हो गई। 

जबलपुर मध्य प्रदेश: संस्कारधानी जबलपुर से एक शिक्षक द्वारा अपनी छात्रा से दुष्कर्म का एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है। इसमें शिक्षा ऑनलाइन कोचिंग संचालक है और छात्रा। से संपर्क बढ़ाने के बाद उसने उसको शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है, ऐसा आरोप इस छात्रा ने लगाया है। छात्राओं के साथ दुष्कर्म के तमाम मामलों अलग अलग क्षेत्रों से निकलकर आ रहे हैं लेकिन यह संभव था अकेला?मामला है जिसमें ऑनलाइन कोचिकिक संचालक ने किसी छात्रा को झांसे में लिया हो।

इंटरनेट मीडिया पर कोचिंग चैनल चलाकर ऑनलाइन गणित की स्टडी कराने वाले बिहार की राजधानी पटना के शिक्षक विकास कुमार पर जबलपुर की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार सोशल मीडिया से जान-पहचान के बाद शिक्षक जबलपुर आया। एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने शनिवार रात सिविल लाइंस थाना में एफआइआर दर्ज कराई है। यहां यह सवाल भी उठ रहा है कि ऑनलाइन क्लास लेने वाली छात्रा पटना तक क्यों गई?और जब पटना पहुंची तो वह होटल में कोचिंग संचालक से क्यों मिली?

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह गणित में कमजोर थी। उसने इंटरनेट मीडिया पर पटना के एक शिक्षक का वीडियो देखा, जिसमें गणित को सरल तरीके से हल करने के तरीके थे। वीडियो से वह प्रभावित हुई। शिक्षक के गणित के वीडियो वह लगातार देखने लगी। वह लगभग दो वर्ष से शिक्षक के वीडियो देख रही थी। युवती ने शिक्षक विकास कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो किया। धीरे-धीरे उनके बीच चैट होने लगी। दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल फोन नंबर आपस में साझा किया। पढ़ाई की बात करते-करते उनकी आपस में अच्छी मित्रता हो गई। 

युवती के अनुसार आरोपी शिक्षक 12 मार्च को पटना से ट्रेन से जबलपुर पहुंचा। वह मुख्य स्टेशन के पास होटल लवली-इन में रुका। यहां उसने युवती को मिलने के लिए कमरे में बुलाया। युवती घरवालों से छिपकर शिक्षक से मिलने होटल पहुंची। मौका पाकर शिक्षक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।  युवती के विरोध करने पर उसे प्यार का झांसा देकर शीघ्र विवाह करने का वादा किया। आरोपी के झांसे में आई युवती लोकलज्जा के भय से चुपचाप रही। उसके पटना लौटे शिक्षक से विवाह के लिए पूछा। इस पर आरोपी उसे फोन पर धमकी देने लगा। युवती ने परिजन को घटना की जानकारी और सिविल लाइंस थाने जाकर एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस से संपर्क किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular