Tuesday, July 1, 2025
28.4 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Newsआईएमएस की शिक्षिका मंजू महिला दिवस पर हुई सम्मानित

आईएमएस की शिक्षिका मंजू महिला दिवस पर हुई सम्मानित

ग्वालियर यूथ कल्चरल सोसाइटी और गोल्डन इवेंट द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में कई प्रतिष्ठित डॉक्टर्स प्रतिष्ठित व्यवसायी समाजसेवी और स्कूल शिक्षक प्रिंसिपल का सम्मान किया गया था। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर भाजपा वरिष्ठ नेता लोकेन्द्र पाराशर ग्वालियर भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया शकुंतला परिहार उपस्थित थी। 

ग्वालियर मध्य प्रदेश: 8 मार्च महिला दिवस के अवसर  पर ग्वालियर यूथ कल्चरल सोसायटी और गोल्डन इवेंट के तत्वाधान में एक भव्य महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में कई नामचीन स्कूलों की प्रिंसिपल के साथ इंडियन मिलिट्री स्कूल की शिक्षिका मंजू बघेल को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। 

आपको बता दें कि इंडियन मिलिट्री स्कूल कई वर्षों से छात्रों को मिलिट्री और आर्मी स्कूल में प्रवेश के लिए तैयारी करा रहा है। मंजू बघेल ने अभी कुछ समय पूर्व यहाँ पर एक शिक्षिका और काउंसलर के रूप में सेवाएं देना शुरू की है। लेकिन बहुत कम समय में ही उन्होंने इंडियन मिलिट्री स्कूल में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है और स्कूल में आने वाले छात्रों साथ साथ सहकर्मियों का भी दिल जीत लिया है। उन्हें अपने काम के प्रति समर्पण का ही नतीजा है कि आज वह इंडियन मिलिटरी स्कूल अटूट हिस्सा बन चुकी हैं। और उनकी उपस्थिति से संस्था प्रगति पथ पर अग्रसर है। 

मंजू बघेल का कहना है कि एक महिला दिल से काम करती है, इसलिए आगे बढ़ती है। आज महिला दिवस पर मुझे जो सम्मान मिला है मेरे साथ साथ मेरे सहकर्मियों के सहयोग और मेहनत का नतीजा है। ग्वालियर यूथ कल्चरल सोसाइटी और गोल्डन इवेंट द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में कई प्रतिष्ठित डॉक्टर्स प्रतिष्ठित व्यवसायी समाजसेवी और स्कूल शिक्षक प्रिंसिपल का सम्मान किया गया था। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर भाजपा वरिष्ठ नेता लोकेन्द्र पाराशर ग्वालियर भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया शकुंतला परिहार उपस्थित थी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular