ग्वालियर मध्य प्रदेश : सी एम हैल्पलाइन पोर्टल पर आईं शिकायतों को गंभीरता से लें। अगले तीन दिनों तक विशेष मुहिम चलाकर 50 दिन से अधिक पुरानी शिकायतों का निराकरण करें। इस आशय के निर्देश अपर जिला दण्डाधिकारी श्री टी एन सिंह ने भितरवार व चीनौर में आयोजित हुई राजस्व अधिकारियों एवं आरआई व पटवारियों की संयुक्त बैठक में दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी बैठक में की।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए अपने अधीनस्थ को निर्देशित किया था। कलेक्टर ने यह चेतावनी तक दी थी। कि पचास दिन से अधिक समय से यदि सीएम हेल्पलाइन लंबित है और एल्बम लेवल पर उसकी सुनवाई नहीं हुई है तो ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों का सात दिन का वेतन भी काटा जाएगा।

अपर जिला दण्डाधिकारी सिंह ने गुरुवार को भितरवार व चीनौर पहुँचकर अधिकरियों की बैठक ली। उन्होंने सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि पटवारी स्तर तक प्राप्त सभी आवेदनों को आरसीएमएस में दर्ज कर उनका निराकरण कराएं। श्री सिंह ने निराकृत हो चुके नामांतरण व बटवारे सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के अमल पर भी विशेष बल दिया। साथ ही राजस्व प्रकरणों में इन्द्राज दुरस्ती का काम भी गंभीरता से करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम भितरवार श्री डी एन सिंह व दोनों तहसीलों के तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा आरआई व पटवारी मौजूद थे।