ग्वालियर मध्य प्रदेश: दिनांक 14/04/2025 को ठाठीपुर बजरिया निवासी श्रीमती शांति बाई जो कि लोगों के घरों में काम करती है उनकी पुत्री की शादी जन सहयोग जन कल्याण बहुद्देशीय समिति ग्वालियर द्वारा संपन्न कराई गई ,शादी में समिति द्वारा स्पलेंडर मोटर सायकल दरवाजे के वर्तन 11000 नगद ,51 बर्तन,पलंग,ड्रेसिंग टेबल,मिक्सी, 15 साड़ी,लड़की एवं लड़के के लिए एक एक सोने की अंगूठी, पायल,बिछिया, सोने की नथ,बारात के खाने की व्यवस्था 500 लोगों के भोजन की व्यवस्था भी समिति के द्वारा की गई ।
समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाह द्वारा बताया गया कि समिति को अभी एक साल हुआ है जिसमें समिति एक गरीब कन्या की शादी एवं दो गरीब कन्या की सम्पूर्ण पढ़ाई का जिम्मा भी समिति उठा रही है ।

आज की शादी में बिटिया को आशीर्वाद देने हेतु महिला मंडल की अध्यक्षा शशि सिंह,चारू राउत,समिति के कोषाध्यक्ष रमेश सिंह तोमर,सदस्य सत्यबीर सिंह तोमर,रामभोग सिंह,सहदेव सिंह,मुकेश सेवादार, देवेंद्र सिंह भदोरिया, प्रमोद सिंह राजावत,अजय सिंह,नीता मैडम,ज्योति,बरखा,माया,निशा रानी,अनीता,संतोष सिंह, गुड़िया, आयशा गुप्ता शशि सिंह की महिला मंडली उपस्थित रही ।
