ग्वालियर, मध्य प्रदेश: इस समय देश के कई शहरों से इस तरह के वीडियो और खबरें सामने आ रही हैं। जिसमें कहीं न कहीं पत्नी या तो अपने पति की हत्या कर रही हैं अपने पति को छोड़के जा रही हैं अपने पति पर किसी न किसी तरह का जुर्म कर रही है इस तरह के घरेलू हिंसा के शिकार पति। न जाने किस दबाव में सालों महीनों इस पीड़ा को झेलते रहते हैं। ताजा मामला ग्वालियर का है। जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरीके से पहले पति को पत्नी के बुलाए हुए घर वाले जमकर मारते हैं। उसके बाद पत्नी खुद भी मारती है और उसके बाद पत्नी पति को छोड सास के पीछे पड़ जाती है और बाल पकड़ कर घसीटते हुए ले जाती है।
मामला ग्वालियर के एक व्यवसायी विशाल बत्रा से जुड़ा हुआ है विशाल बत्रा का कहना है दो हजार चौदह में उनकी शादी इस महिला से हुई थी और शादी के तुरंत बाद ही ये महिला अपने मायके जाकर रहने लगी थी।अपने मायके वालों के बहुत ज्यादा प्रभाव में हैं।जब से शादी हुई तब से मैं नरकीय जीवन जी रहा हूँ। बीच में कई बार अलगाव के बाद समाज के लोगों ने बीच बचाव करके राजीनामा कराया और फिर से साथ रहने का प्रयास किया लेकिन हर बार मुझे पीड़ा यातना झेलनी पड़ी और दुख इस बात का है कि मेरे साथ साथ मेरी की गई शादी की सजा मेरी मां को भी भुगतनी पड़ रही है।

पीड़ित विशाल बत्रा का कहना है कि दो हजार इक्कीस में तो पूरी तरह मन बना लिया था कि अब रहूंगा और नहीं सह पाऊंगा लेकिन उस समय भी सामाजिक मध्यस्थता के चलते और अपने छोटे छोटे बच्चों का मुंह देखते हुए मैंने इस पीड़ा को सहना स्वीकार किया। मैं खुद तो पीड़ा सह सकता हूं लेकिन बात बात पर मेरी मां को प्रताड़ित किया जाता है और अभी तो कुछ दिनों से मेरी पत्नी यह जिद करके बैठी हुई थी कि अपनी मां को घर से निकाल दो कहीं भी भेज दो मेरे साथ वह नहीं रहेगी।यदि तुम्हें मेरे साथ रहना है तो। यह पूरा पारिवारिक मामला है। कौन सा पक्ष सही है? कौन सा गलत है? यह तो पूरी काउंसलिंग के बाद ही पता चलेगा लेकिन वायरल वीडियो में जो दिखाई दे रहा है उसमें पत्नी और उसके घर वाले हिंसक नजर आ रहे हैं।
हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना 1 अप्रैल की है। 1 अप्रैल को ही घर में यह विवाद हुआ था जिसके बाद 2 अप्रैल को विशाल बत्रा थाने पहुंचे थे और अपनी आपबीती सुनाकर एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि एक पति या पुरुष होने के चलते उनकी एफआईआर करने में भी पुलिस ने तमाम आनाकानी की। और शायद पूरा दिन लगाने के बाद उनकी एफआईआर दर्ज हो पाई, जिसमें पुलिस ने मामूली धाराएं लगाई हैं, जबकि उनको और उनकी मां को अब तो जान का खतरा है। एक तारीख का सीसीटीवी फुटेज जो वायरल हो रहा है उसमें आप देख सकते हैं कि पूरी घटना में किस तरीके से पति पिट रहा है और सास? पिट रही है हालांकि पति ने बचाव के लिए हाथापाई का प्रयास किया था।लेकिन पति का प्रयास सफल होता नजर नहीं आया जबकि पत्नी ने सास।को जमीन पर घसीटकर पूरी तरह बेरहमी से मारा है।

एक दांपत्य जीवन में जिस तरह की घटनाएं पति पत्नी के बीच में अलगाव की पत्नी के द्वारा क्रूरता की बढ़ती जा रही हैं वह यह सवाल खड़ा करती है कि क्या यह आधुनिक नारी है। यह खूबसूरत हसीनाएं कब तक कानून की आड़ में पुरुषों को प्रताड़ित करती रहेंगी। क्योंकि सारी प्रतारणा और पीड़ा झेलने के बाद पुरुष इसलिए खामोश रह जाते हैं क्योंकि उनको पता है कि जो देश का कानून है वह एक महिला की सुनवाई तुरंत कर लेता है और इस डर की वजह से भी कई बार पुरुष खामोश रहते हैं और हो सकता है कि विशाल बत्रा भी शायद इसी वजह से।खामोश रहे हों।
इस पूरे मामले में लेटेस्ट जानकारी यह है कि विशाल बत्रा अपने मां के साथ में दर की ठोकरें खा रहे हैं, उनको प्रताड़ित करने वाली उनकी पत्नी आराम से उन्हीं के घर में रह रही हैं। विशाल बत्रा स्वयं और उनकी माँ उस घर में अब घुस भी नहीं पा रही है और जिस माँ ने विशाल पत्रा को जन्म दिया पाला। आज विशाल बत्रा अपनी उसी माँ को छत मुहैया कराने में भी असमर्थ हैं। यहां इस माँ बेटे। पीड़ा और वेदना को समझना वास्तव में बहुत जरूरी है और हम मानते हैं कि प्रशासन को इस मामले में मध्यस्थता करते हुए इस पीड़ित पति को और उसकी माँ को उनके घर पर अधिकार दिलाना चाहिए जिससे कि कम से कम बुढ़ापे में एक माँ अपनी अंतिम सांस अपनी छत के नीचे ले सके।