ग्वालियर मध्य प्रदेश: कहते हैं कि बड़े संकल्प को पूर्ण करने के लिए बड़ा साहस भी जुटाना पड़ता है। ऐसे ही एक संकल्प के साथ एक युवा निकल पड़ा है गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग को लेकर 12 ज्योतिर्लिंग कर रहे पद यात्रा पर। इस युवा का नाम राहुल मोरे। ये मध्यप्रदेश जिला खंडवा के नर्मदानगर के निवासी है । इनका साहस और संकल्प प्रत्येक सनातनी हिन्दू के लिए प्रेरणा लेने योग्य है। खासकर ऐसे लोग जो बहुमाता के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियों सेक रहे हैं उनके लिए यह युवा एक बड़ा उदाहरण पेश करने जा रहा है।
राहुल बताते हैं कि देश में गऊमाता की स्थिति अच्छी नहीं है। गौ माता पीड़ा इनसे देखी ना गई, फिर देशव्यापी गौ प्रतिष्ठा आंदोलन से प्रेरित होकर इन्होंने केंद्र सरकार से गौ माता को पशु सूची से बाहर करने और धार्मिक दर्जा देने, गौ रक्षा हेतु केंद्रीय कानून बनाने और गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर 12 ज्योतिर्लिंग पद यात्रा करने का बड़ा और कठिन संकल्प लिया।

इसी तारतम्य में ओमकारेश्वर में श्री ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग और उज्जैन में श्री महांकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और यात्रा करते हुए इनका शिवपुरी से निकलना हुआ । शिवपुरी में प्रवेश करते ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा सुचना प्राप्त हुई, जिसके पश्चात हिन्दू महासभा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा गौभक्त राहुल मोरे जी का पुष्प माला पहना कर भव्य स्वागत विश्व हिन्दू परिषद मध्य भारत प्रान्त मंदिर एवम अर्चक पुरोहित प्रमुख भाई साहब श्री संजय शर्मा जी के निज निवास पर किया गया । साथ ही हिन्दू महासभा मध्यप्रदेश महामंत्री भाई साहब श्री विनोद जोशी जी के सहयोग से राहुल मौर्य जी के विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की गई।
शिवपुरी में स्थित सिद्ध बालाजी धाम मंदिर पर राहुल मोरे जी की व्यवस्था की गई । इस दौरान निहाल कोड़े जी, आशु दूबे जी, रवि सेन जी, रमेश यादव जी, जयबन्त योगी जी, दीपक श्रीवास्तव जी सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। अगले पड़ाव संबंधित जानकारी देते हुए राहुल मोरे जी ने बताया कि वे सुबह शिवपुरी से ग्वालियर के लिए निकलेंगे। समस्त हिन्दू बन्धुओं से इनके भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था रास्ते मे कर सकते है।
