ग्वालियर मध्य प्रदेश: साहू समाज द्वारा समाज की आराध्य माँ कर्मा देवी की जयन्ती इस वर्ष भी धूमधाम से बनाई जाएगी। इस मौके पर एक भव्य जयंती चल समारोह निकाला जाएगा समारोह की शुरूआत महापौर शोभा सिकरवार हरी झण्डी गेंदधर वाले हनुमान मन्दिर से करेगी। मां कर्मदेवी जयंती के भव्य आयोजन की जानकारी साहू समाज के पदाधिकारियों द्वारा जीवा जिक्लब में आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी गई।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्ण साहू महामंत्री राम नरेश साहू ने बताया कि चल समारोह

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सतीश सिकरवार के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में साहू समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति नरेंद्र साहू भोपाल से कोनाटिआई प्रमोद साहू गुना से ग्वालियर यातायात प्रभारी प्रमोद साहू प्रसाद स और छठी दीपक साहू और श्री राजकुमार साहू जीएसटी कमिश्नर भी उपस्थित रहेंगे। र्यक्रम के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र साहू ने बताया कि इस साल इस कार्यक्रम को पहले से भी ज्यादा भव्य और अलौकिक बनाने का प्रयास समाज।के लोगों द्वारा किया गया है। और इस कार्यक्रम का उदेश्य समाज के लोगों को एकजुट करना है। प्रेस वार्ता के दौरान समाज के कंचन साहू महेन्द्र साहू मनोहर साहू प्रमोद साहू और लोकेश साहू भी उपस्थित रहे।
