ग्वालियर, मध्य प्रदेश: डाकघर देशभर में विगत 150 वर्ष से अपनी सेवायें दे रहा है| देश की जनसंख्या 20 करोड़ थी तब से लेकर आज 140 करोड़ जनसंख्या वाला देश होने तक डाकघर अपनी सेवाओं को निरंतर प्रदान कर रहा है| आज देशभर में विभिन्न बैंकों की 39 हजार शाखायें हैं जबकि हम 1 लाख 50 हजार शाखााओं के साथ शहर से लेकर ग्रामीण तक एवं जंगल से लेकर जल तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं | यह बात आज ‘चेम्बर भवन’ में आयोजित कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक-श्री ए.के. सिंह ने अपने उद्बोधन में कही|
आपने कहा कि हमारे इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक से हम आपके किसी भी बैंक से 10 हजार रूपये तक की राशि निकालकर, आपके घर तक पहुंचा सकते हैैं| कोरोना काल में हमारी इस सेवा का देशवासियों ने भरपूर लाभ उठाया| डाकघर ने स्वयं को अपग्रेड किया है और आज हम नेटबैंकिंग, आरटीजीएस, एनईएफटी, डीबीटी सभी प्रकार की आधुनिकतम बैंकिंग सुविधायें देश में उपलब्ध करा रहे हैं| आपने बताया कि डाकघर वर्ष 1884 से बीमा योजना का संचालन कर रहा है| हमारी पॉलिसी पर लिखा होता है भारत के राष्ट्रपति की ओर से जारी तो आप बीमा की रकम प्रदान करने में हमारी गारंटी की महत्वता को समझ सकते हैं| हम एक्सीडेंटल बीमा कवर बहुत कम प्रीमियम 750 रूपये में 10 लाख का बीमा कवर प्रदान कर रहे हैं| इसमें चिकित्सा सुविधा एवं दुर्घटना में घायल होने के रिस्क को भी कवर किया गया है| हम आपके घर से डाक कलेक्ट करने से लेकर, आपका घर बैठे पेपरलेस एकाउंट खोलने तक की सुविधा प्रदान कर रहे हैं| ग्वालियर का डाकघर मप्र में सबसे ज्यादा पासपोर्ट तैयार करने वाला पोस्ट ऑफिस है|
इससे पूर्व चेम्बर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि चिट्ठी से लेकर बैंकिंग एवं पासपोर्ट तक की सुविधाएं डाकघर द्बारा प्रदान कर व्यवसायिक, सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देश भर में लोगों को प्रदान की जा रही है| आपने कहा कि चेम्बर में सोलर प्लांट लगाया गया है| चेम्बर की यह पहल शहरवासियों को ग्रीन ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करेगी| चेम्बर ने सोलर फेयर लगाकर शहरवासियों को इसके लिए प्रेरित किया है और हमारा अगला कदम वाटर हार्वेस्टिंग की जागरूकता का होगा| विगत 4 वर्ष से चेम्बर सदस्यों को ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर कार्य किया जा रहा था जिसकी आज लॉचिंग की जा रही है| हमारी टीम का यह नवाचार है कि नवीन सदस्यों को चेम्बर में आमंत्रित कर, उन्हें सदस्यता प्रमाण-पत्र एवं एमपीसीसीआई पिन का वितरण करें ताकि उनकी संस्था में आने की हिचक दूर हो और वे निरंतर संस्था में आने के लिए प्रेरित हों| कार्यक्रम में उप अधीक्षक-श्री ओ.पी. चतुर्वेदी द्बारा डाकघर की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई| इस अवसर पर पोस्ट मास्टर-श्री ब्रजेश शर्मा एवं विस्तार अधिकारी डाक संभाग ग्वालियर-श्री श्याम शर्मा उपस्थित रहे| पदाधिकारियों द्बारा डाकघर के अधिकारीगणों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये|
मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर भवन में वर्ष भर में औसतन 56 हजार यूनिट बिजली की खपत होती है और लगभग 7 लाख रूपये का बिजली बिल आता था| हमारे द्बारा 30 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया गया है जो कि वर्ष भर में 40 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा| चेम्बर की 75 प्रतिशत ऊर्जा उपयोग को यह पूरा करेगा| इस प्लांट से चेम्बर का बिजली का बिल घटकर 4 लाख रूपये रह जायेगा और 3 वर्ष में इसकी लागत निकल आयेगी| आगामी 30 वर्ष तक यह प्लांट 40 हजार यूनिट बिजली उत्पादित करेगा|
पदाधिकारियों द्बारा फीता काटकर सोलर प्लांट का लोकार्पण किया गया|
कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने बताया कि एमपीसीसीआई द्बारा सदस्यों के लिए सहज एवं सरल डिजिटल पेमेंट सिस्टम बनाया गया है| इससे हमारे सदस्य चेम्बर का सदस्यता शुल्क अपने संस्थान/घर से ही जमा कर सकेंगे| आपने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन द्बारा स्क्रीन पर सदस्यों को सदस्यता शुल्क जमा करने की आसान विधि से अवगत कराया| इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री मनोज अग्रवाल द्बारा डिजिटल पेमेंट सिस्टम के तहत अपना सदस्यता शुल्क जमा किया गया| इसके साथ ही रवि कुमार गर्ग, मनोज सरावगी, संदीप आदि के द्बारा भी सदन में डिजिटली अपना सदस्यता शुल्क जमा किया गया| पदाधिकारियों द्बारा इन्हें माला पहनाकर इनका उत्साहवर्धन किया गया|
नवीन सदस्यों को सदस्यता प्रमाण-पत्र एवं एमपीसीसीआई पिन का वितरण :-
कार्यकारिणी समिति की बैठक दिनांक 23 अक्टूबर,2024 में बनाये गये 25 नवीन सदस्यों को आज पदाधकारियों द्बारा उनका चेम्बर ऑफ कॉमर्स में स्वागत करते हुए सदस्यता प्रमाण-पत्र एवं एमपीसीसीआई पिन का वितरण किया गया| कार्यक्रम के अंत में आभार उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया| इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यकारिणी समिति सदस्यगण एवं चेम्बर सदस्यगण उपस्थित थे|
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…