भिंड मध्य प्रदेश: मोबाइल फटने के तमाम मामलों के बीच एक ऐसा मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले से निकलकर आया है। जहां कड़ाही के खौलते तेल में मोबाइल के गिरने से उसकी बैटरी फट गई और धमाका इस कदर हुआ की खाना बना रहे युवक की मौत हो गई। घटना के वक्त युवक गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया था लेकिन उसकी स्थिति बहुत नाज़ुक थी।जब उसे ग्वालियर रेफर किया गया तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। खौलते तेल में गिरे मोबाइल की बैटरी फटने से मौत का संभवत यह पहला मामला है।
भिंड जिले के ल्हार कस्बे में चंद्रप्रकाश दौहरे अपने घर में ही खाना बना रहा था। वह कड़ाई में तेल डाल कर उसे गरम कर रहा था। उस वक्त उसका मोबाइल उसके ऊपर की जेब में रखा हुआ था। खाना बनाते हुए ही उसने अपना। मोबाइल फिर से निकाला जो हाथ से छिटककर। पढ़ाई में खोलते हुए तेल में गिर गया। तेल बहुत गरम होने से मोबाइल की बैटरी फट गई जिसके चलते कड़ाई का। तेल चारों तरफ उड़ा और इस गरम खोदते तेल में चंद्रप्रकाश बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में चंद्रप्रकाश को भिंड से ग्वालियर रैफर किया गया लेकिन तमाम जगह जाम। की स्थिति के चलते एंबुलेंस को कई जगह रुकना पड़ा और ग्वालियर पहुँचने में युवक को देर हो गई। इसी के चलते युवक की बीच रास्ते में ही मौत हो गई।
जिस समय चंद्रप्रकाश दोहरे के साथ यह हादसा हुआ उस समय उसकी पत्नी भैंस को चारा खिला रही थी और चंद्रप्रकाश घर में हैं खाना बना रहा था। जब कढ़ाई में मोबाइल गिरा उसने मोबाइल निकालने की कोशिश भी की लेकिन खौल के तेल की वजह से तुरंत की बैटरी फट गई। चन्द्र प्रकाश के परिजनों ने एंबुलेंस से जलपकार को इलाज के लिए ग्वालियर लाने का प्रयास किया लेकिन मऊ से उड़ा के बीच सिंध गति पर टूटे हुए पुल पर वाहनों की लंबी कतार थी। वहां जाम लगा हुआ था। इसके चलते एंबुलेंस इंदरगढ़ डबरा होते हुए घूमकर ग्वालियर लाई गई। इसके चलते रतन प्रकाश को अस्पताल पहुँचने में दोगना समय लग गया और उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों का कहना है कि यदि चंद्रप्रकाश समय रहते अस्पताल में ग्वालियर पहुँच जाता तो उसकी जान बच जाती।
आपको बता दें कि पहले मोबाइल बैटरी फटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें लोग चोटिल भी होते हैं। यह मोबाइल बैटरी भी एक मिनी बम की तरह काम करती है। इसलिए मोबाइल उपयोग के समय उसे हीट से बचाने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि ज्यादा ईंट होने पर ही मोबाइल की बैटरी फटने की दुर्घटना होती है। यही चन्द्र प्रकाश के साथ हुआ क्योकि जब मोबाइल खौलते हुए। तेल में गिरा तो उसकी बैटरी बहुत गर्म हो गई जिसके चलते बैटरी फट गई और यह हादसा हुआ। जब भी कोई पुरुष महिलाएं खाना बनाएं तो उन्हें अपना मोबाइल के चंद में गैस यह गर्म चीजों से दूर रखना चाहिए क्योंकि किचन में मोबाइल के हिट होने की संभावना बढ़ जाती है।
भोपाल /ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों के खुलासे का सिलसिला थम नहीं रहा…
हजारों श्रद्धालु पवित्र वैकुंठ एकादशी के अवसर पर दर्शन के लिए टोकन लेने पहुंचे थे.…
नई दिल्ली: कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद सभी के मन में…
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: जब भी महाकुंभ की बात होती है तो सबसे पहले श्रद्धालुओं के मन…
सागर, मध्य प्रदेश: आयकर विभाग ने रविवार को सागर में बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के…
नई दिल्ली: इस्रो ने अपना नया मुखिया वी॰ नारायणन को बनाया है। इसरो यानी इंडियन…