ग्वालियर, मध्य प्रदेश: क्या आप खाद्य पदार्थों में मिलावट से परेशान हैं? क्या आपके शहर में दूध और दुग्ध उत्पाद मिलावटी मिल रहे हैं? क्या आपको मिलावटी मसाले खरीदने पड़ रहे हैं? तो ऐसी कोई भी समस्या हो तो अब आप इसकी सीधी शिकायत जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जाँच एवं फूड सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है। लेकिन मिलावट कहां हो रही है? कहां ग्राहक ज्यादा परेशान हैं और खाद्य विभाग की टीम कहां कार्रवाई कर रही है।इसमें सामंजस्य की कमी को देखते हुए अब प्रशासन ने प्रयास किया है कि यहां ग्राहक परेशान हो।वहाँ खाद्य विभाग क टीम पहुंच सके।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा मिलावट करने वालो की सूचना देने के लिये मोबाइल नं. 7999577244 जारी किया है। इस नंबर का विभाग द्वारा पोस्टर, स्टीकर, सोशल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थल जैसे बसस्टैण्ड, स्टेशन तिराहा, सवारी वाहन पर, बारादरी चौराहा, स्कूल, कॉलेज, भीड भाड वाले इलाकों पर मोबाइल नं. 7999577244 का प्रचार किया जा रहा है। आप भी इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर लें।या अपनी डायरी पर लिख लें और कभी भी कहीं भी यदि आपको किसी खाद्य पदार्थ में मिलावट संशय हो कोई पुख्ता जानकारी हो तो इस नंबर पर सूचना दे दें।
यदि कोई भी व्यक्ति केमिकल या कृत्रिम रंग अथवा हानिकारक चीजों का खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल कर रहा है अथवा यूरिया, डिटर्जेन्ट, स्टार्च और केमिकल की दूध और दूध उत्पादों में मिलावट कर रहा है तो ऐसे मिलावटखोरों की शिकायत विभाग के मोबाइल नं. 7999577244 पर तुरन्त कॉल अथवा व्हाट्सएप्प कर सकता है। सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जावेगा। दूध एवं दूध उत्पादों में मिलावट की रोकथाम के क्रम में शहर की बडी-बडी डेयरी प्रतिष्ठानों ने अपने ग्राहकों को दूध की शुद्धता जॉचने की सुविधा फ्री में उपलब्ध कराने की पहल की है। जिसमें गुप्ता डेयरी थाटीपुर, सोहन डेयरी माधोगंज, महावीर डेयरी शिन्दे की छावनी, गायत्री डेयरी बहोडापुर, दिलीप डेयरी छत्रीमण्डी ने दूध और दूध उत्पादों को खरीदते वक्त अपने ग्राहकों को स्वयं भी शुद्धता की जॉच करने की सुविधा मुहैया करायी जा रही है।
यह नंबर ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है इसलिए यह नंबर केवल ग्वालियर के नागरिकों के लिए ही कारगर साबित होगा और यदि आप किसी और शहर से हैं तो आप वहां के जिला प्रशासन या खाद्य भाग से संपर्क करें। क्योंकि हर जिले में खाद्य विभाग द्वारा ऐसा नंबर जारी किया जाता है। जिससे ग्राहक स्वयं कभी भी किसी भी प्रकार की मिलावट। की समस्या होने पर सीधे इसकी सूचना दे सके और मिलावट पर रोकथाम लग सके।
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध अभियान चलाकर की जायेगी कार्रवाई । अवैध कॉलोनी…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्यार अंधा होता है। यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित जय आरोग्य अस्पताल…
नई दिल्ली: अगर आप या आपके बच्चे मैगी खाते हैं तो सावधान हो जाएं और…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: अभी हाल ही में ग्वालियर में एटीएम लूट की दो घटनाएँ हुई…
मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो …