डिजिटल डेस्क पुणे महाराष्ट्र: अंजान व्यक्ति से प्रेम प्रसंग कई बार कितने भयावह हो सकते हैं? इसके तमाम उदाहरण खबरों में देखने को मिलते है। ऐसी ही एक घटना पुणे में हुई है जहां पर एक प्रेमी ने पहले तो एक नाबालिग 16 साल की लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। बाद में उसने अपनी प्रेमिका का यह सौदा देह व्यापार। करने वाली गैंग से कर दिया। इस कथित प्रेमी ने प्रेम जाल में फंसी अपनी प्रेमिका को तीन लाख रुपए में जिसमें के सौदागरों को बेच दिया। प्रेम प्रसंग में फंसी लड़कियाँ किस तरह किसी मुश्किल में फंस सकती है यह समझाने के लिए यह खबर काफी है।
पुणे का पेठ रेड लाइट एरिया… यहां मोहब्बत एक मोहब्बत नीलाम हो रही थी। आशिक का दोगला चेहरा युवती के सामने आ चुका था. बेहतर भविष्य के लिए बांग्लादेश से भारत पहुंची युवती एक अंधेरे कोठरी में कैद हो रही थी। हाथ-पांव मार रही थी, गिड़गिड़ा रही थी… मुझे छोड़ दो, मुझे घर जाने दो, मैं यहां मर जाऊंगी। कोठे वाली आंख तरेरते हुए कहती है- तीन लाख में सौदा हुआ है तुम्हारा, मेरा पैसा कैसे चुकेगा? और अगर तुम यहां से भागी तो पुलिस गिरफ्तार करेगी। जेल चली जाओगी! 5 महीनों की यातनाएं झेलने किसी तरह वह काल कोठरी से भाग निकली और किसी तरह एक दूसरे शहर के पुलिस थाने में पहुंची और सेक्स रैकेट चलाने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया।

बुधवार पेठ में एक नाबालिग लड़की को बेचे जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पीड़ित लड़की को किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही प्रेमी ने तीन लाख रुपये में बेच दिया. सेक्स रैक्ट चलाने वाली एक महिला ने लड़की को खरीदा और उसे बंदी बनाकर वेश्यावृत्ति में धकेलमे के लिए उसे धमका रही थी। पिछले, पांच महीनों से बंद कमरे में लड़की यातनाएं सह रही थी। वह तो इस लड़की की किस्मत अच्छी रही, यह वहां से बच निकलते में कामयाब हो गई और इस पूरे मामले का खुलासा हो गया।
अप्रैल में किसी को पीड़िता उनके चंगुल से बच निकली। 7 अप्रैल को वह मौका पाकर बुधवार पेठ से भाग निकली। उपलब्ध बस पकड़ी और हडपसर पहुंच गई। वह सीधे पुलिस स्टेशन पहुंची और पूरी घटना बताई। पीड़िता के साथ घटी घटना को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने इस मामले में पांच महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया और एक को भी गिरफ्तार किया है। पेठ में विदेशी महिलाओं की संख्या हाल के दिनों में बढ़ी है। ऐसा कहा जाता है कि यहां सबसे ज्यादा बांग्लादेशी महिलाओं की संख्या में बढ़ी है। पहले भी ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जिनमें गरीब और जरूरतमंद युवतियों को वित्तीय प्रलोभन देकर जाल में फंसाया गया और अवैध रूप से भारत लाकर रेड लाइट इलाकों में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया।
