हाथरस उत्तर प्रदेश: जिले के एक इंटर काॅलेज के एक अय्याश प्रोफेसर का ऐसा कारनामा सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा और साथ में यह सोचने को भी मजबूर कर देगा कि आपकी जो बेटियां कालेज में पढ़ने जाती हैं, क्या वह सुरक्षित हैं? शहर के पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. रजनीश की छात्राओं के साथ जो अश्लील वीडियो सामने आई हैं, वह प्रोफेसर ने खुद अपने मोबाइल से ही रिकॉर्ड की थीं। ऐसे लगभग 59 वीडियो मिले हैं। और जिस तरह के फोटो और विडिओ सामने निकलकर आए हैं वह साफ़ बताते हैं कि इस प्रोफेसर ने अपने कालेज के केबिन को भी अय्याशी का अड्डा बना रखा था।
ये अय्याश प्रोफेसर सालों से लड़कियों का शोषण कर रहा था। बताया जा रहा है राज्ञानिक परीक्षा में पास कराने नंबर बढ़ाने व कई सुविधाओं के नाम पर यह लड़कियों को अपने केबिन में बुलाता था। वहीं उनका यौन शोषण करता था और यौन शोषण के समय ही वह उनकी वीडियो भी बना लेता था। करीब एक महीने पहले केंद्रीय महिला आयोग सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास एक गुमनाम शिकायती पत्र भेजा गया था। इसमें पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कालेज के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया गया था।

कुछ दिनों तक सीओ सिटी ने इस शिकायती पत्र को लेकर जांच पड़ताल की। कई लोगों से बुलाकर जानकारी की। पुलिस के पास शिकायती पत्र के साथ करीब बारह फोटो भेजे गए थे। इसमें से कुछ फोटो कॉलेज के अंदर के ऑफिस के हैं। बताया जा रहा है कि इन फोटो में प्रोफेसर डॉ. रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लीलता करता दिख रहा है। पुलिस ने फोटो में दिख रही छात्राओं के नाम पता जानने की कोशिश की, लेकिन कालेज प्रशासन की ओर से पुलिस को कोई सहयोग नहीं दिया गया। कॉलेज यह लचर रवैया सा बताता है कि इतने संगीन मामले में भी पूरा कॉलेज अपने अय्याश प्रोफेसर को बचाने में लगा हुआ था।
प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के यौन शोषण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब पुलिस इस मामले से जुड़ी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। लेकिन, छात्राएं लोक-लाज के चलते बयान दर्ज कराने से बच रही हैं। अमूमन इस तरह के मामलों में यही होता है बेझुकी इज्जत बचाने के डर से पीड़ित था। समाज के सामने नहीं आती हैं वह तो उस एक पीड़िता की हिम्मत रही जिसने यह पत्र सभी एजेंसीज़ को लिखा और इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया। अभी तक इस हैवॉन प्रोफेसर ने कितनी छात्राओं को अपनी हवस का शिका शिकार बनाया होगा।इस बारे में कोई आंकड़ा पुलिस नहीं जुटा पाई है।

पुलिस ने इस मामले के वायरल होने के बाद हाथरस गेट कोतवाली के औद्योगिक चौकी इंचार्ज सुनील कुमार की ओर से प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इनमें से कुछ वीडियो उनके द्वारा अश्लील वेबसाइट्स पर भी अपलोड की गई हैं। पुलिस आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है। एसपी हाथरस ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है।