National

160KMPH  रफ्तार, 40 मिनट में मेरठ, 5 जनवरी पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: यह नया साल दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। गाजियाबाद के बाद अब नमो भारत ट्रेन अब दिल्ली से मेरठ के सफर के लिए भी तैयार है। ट्रेन साहिबाबाद से आनंद विहार होकर न्यू अशोक नगर स्टेशन तक पहुंचेगी। ऐसे में दिल्ली से मेरठ तक करीब 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। अभी वाया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सफर में करीब सवा घंटे का वक्त लगता है। पांच जनवरी को जापानी पार्क की रैली के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस नमो भारत ट्रेन के शुरु होने के बाद ऐसे व्यापारी और छात्र जो मेरठ से दिल्ली रोज यात्रा करते हैं।उनके लिए यह सफर और भी सुलभ हो जाएगा।


वर्तमान में नमो भारत मेरठ साउथ से साहिबाबाद स्टेशन के बीच चल रही है। इसकी दूरी करीब 42 किमी है। वहीं, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर की 12 किमी की दूरी में आनंद विहार स्टेशन भी पड़ेगा। दो नए स्टेशनों के जुड़ने से नमो भारत एक तरफ से 54 किमी का सफर तय करेगी। वहीं, 9 की जगह स्टेशन की संख्या 11 हो जाएगी।आरआरटीएस कॉरिडोर से अभी गाजियाबाद नया बस अड्डा पर दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन कनेक्ट हो रही है। दिल्ली में विस्तार होने से इस कॉरिडोर से दो लाइनें और भी जुड़ रही हैं। आनंद विहार स्टेशन पर मेट्रो की वैशाली से द्वारका तक जाने वाली ब्लू लाइन व मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच चलने वाली पिंक लाइन जुड़ जाएगी। वहीं, न्यू अशोक नगर पर नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी-द्वारका के बीच चलने वाली ब्लू लाइन जुड़ रही है। आगे यह मेट्रो की ज्यादातर लाइनों को लिंक कर देगी। इससे दिल्ली के साथ नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत दक्षिण हरियाणा के शहरों तक पहुंचना आसान होगा।

अगर आप मेरठ एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं तो सराय काले खां से मेरठ पहुंचने में करीब सवा घंटे का समय लगता है। ट्रैफिक बाधित होने पर समय बढ़ भी सकता है। जबकि नमो भारत आपको केवल 40 मिनट में न्यू अशोक नगर से मेरठ तक पहुंचा देगी। दिलचस्प यह कि किराया बस के बराबर होगा। कार से सफर करने पर इसमें बढ़ोतरी हो जाती है। ट्रेन से बिना अतिरिक्त पैसे दिए मुसाफिर मेरठ तक ज्यादा सहूलियत से सफर कर सकेंगे। हालांकि, छोटी दूरी से नमो भारत से सफर करना महंगा पड़ेगा लेकिन लंबी दूरी की आवाजाही सस्ती पड़ेगी

दिल्ली से एनसीआर के शहरों की आवाजाही बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसमें दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाले पहले प्रोजेक्ट पर अभी साहिबाबाद से मेरठ के बीच करीब 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नमो ट्रेन चल रही है। इस कॉरिडोर पर दिल्ली में न्यू अशोक नगर स्टेशन तक ट्रैक तैयार है। यहां ट्रायल रन पूरा हो गया है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने भी ट्रेन चलाने के लिए इजाजत दे रखी है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) अधिकारियों के मुताबिक, न्यू अशोक नगर तक ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी है। इसके संचालन के बाद मेरठ साउथ से साहिबाबाद स्टेशन के बीच दौड़ रही नमो भारत दिल्ली तक पहुंच जाएगी।

theinglespost

Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.

Recent Posts

IIITM की फैकल्टी पर फायरिंग, पुलिस जाँच में जुटी

ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर में लंच पर घर जा रहे ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के फैकल्टी…

3 hours ago

भूकंप से दहला तिब्बत, 53 की मौत, नेपाल और भारत में भी नुकसान

नई दिल्ली: भारत, नेपाल, तिब्बत और बांग्लादेश में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस…

3 hours ago

डाॅक्टर दूल्हे दहेज के लोभ में फेरे लेने से किया इन्कार तो दुल्हन ने करा दी ससुराल की तैयारी

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में एक विवाह सम्मेलन में जयमाला के बाद जब मंडप में…

21 hours ago

नेताओं का ‘ सॉफ्ट टारगेट ‘ क्यों होती हैं महिलाएं ?

दुनिया की राजनीति में महिलाएं ही ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं ? इस…

21 hours ago

सेप्टिक टैंक में ‘ बस्तर  जंक्शन, पत्रकार मुकेश चन्द्राकार की हत्या पर चिंतन

लिखते हुए हाथ कांपते नहीं हैं ,दिल में सिहरन जरूर होती है, 'हमपेशा' मुकेश चंद्राकर…

2 days ago

चीन में फैल रहा घातक HMPV वायरस भारत के लिए कितना है खतरनाक, IMA ने बता दी हक़ीक़त

नई दिल्ली: चीन में फैले एक नए वायरस से न केवल चीन बल्कि पूरी दुनिया…

2 days ago