Editors desk

महाकुम्भ के निमंत्रण पर महासंग्राम; महाकुम्भ का न्यौता देने वाले आप कौन?


बेसिर-पैर की राजनीति करने में दक्ष हमारे राजनितिक दल और सरकारें अपना असली काम छोड़कर रोजाना नए-नए विवाद खड़े करने में सिद्धहस्त हो चुकी है। अब देश में ताजा विवाद महाकुम्भ का न्यौता है । उत्तरप्रदेश की सरकार इस आयोजन के निमंत्रण पत्र बाँट रही है ,समाजवादी पार्टी ने इसी पर सवाल खड़े किये हैं /प्रयागराज में अगले साल 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर तैयारियां लगभग अंतिम चरण पर है। महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने निमंत्रण पत्र बांटना शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई गणमान्य लोगों से मिलकर उन्हें महाकुंभ में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए निमंत्रण नहीं दिए जाते हैं. कुंभ में लोग खुद आते हैं. हमने अपने धर्म में यही सीखा है। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव आप भी आएं, अपने पापों को धो लें और पुण्य प्राप्त करे।
जहाँ तक मेरी स्मृति है देश में किसी भी धार्मिक आयोजन के लिए कभी निमंत्रण पत्र बांटे नहीं जाते फिर चाहे कुंभ हो,सिंघस्थ हो या चारधाम यात्रा हो । हमारे पुरखे पंचांग के हिसाब से तिथियां देखकर इन आयोजनों में अपने आप आते-जाते रहे हैं। ये धार्मिक आयोजन देश में चुनी हुई सरकारें बनने से हजारों साल पहले से होते आ रहे हैं और होते भी रहेंगे ,लेकिन ये किसी की बेटी या बेटे की शादी नहीं है जो घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटे जाएँ। जिसे आना है ,वो आये और जिसे नहीं आना वो अपने घर बैठे। इन आयोजनों में सरकारों की भूमिका एक संरक्षक की तो है किन्तु वे इसे अपना आयोजन या उपलब्धि नहीं बना सकतीं।
धार्मिक आयोजनों को हड़पने का पुण्यकार्य भाजपा ने शुरू किया है। सबसे पहले राम मंदिर में प्राण प्रतिस्ठा समारोह में शामिल होने के लिए भेजा और संघ के स्वयं सेवकों ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटे और सरकार ने लिखित निमंत्रण पत्र अब उत्तरप्रदेश की सरकार मह्कुम्भ के निमंत्रण पत्र बाँट रही है। सरकार के फैसले पर ऊँगली उठाना जिनका काम है वे उठा रहे हैं ,लेकिन मेरा सवाल ये है कि निमत्रण पत्र बांटने की जरूरत क्या है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी इस धार्मिक आयोजन के लिए निमंत्रण पत्र देना ठीक नही। यदि इन महानुभावों के मन में महाकुम्भ के प्रति शृद्धा है है तो ये खुद अपना दौरा तय करें और राज्य सरकार इन महानुभावों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करे।
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ही नहीं बल्कि भाजपा की सभी डबल और सिंगल इंजिन की सरकारें धार्मिक आयोजनों को हड़पकर उन्हें राजनीतिक और पार्टीगत आयोजन बना देने में लगीं हैं। मध्यप्रदेश में सिंघस्थ का आयोजन भी सरकार करती है लेकिन भाजपा ने इसका भी भाजपाई यानि भगवाकरण कर दिया है। धार्मिक ही नहीं बल्कि दुसरे सांस्कृतिक ,सांगीतिक कार्यक्रम भी भगवा बनाये जा चुके हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में होने वाले तानसेन संगीत समारोह भी अब भाजपा का अपना कार्यक्रम है। इस समारोह के शताब्दी वर्ष समारोह में भी किसी संगीतज्ञ को उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया गया ,यहाँ भी मुख्यमंत्री ,केंद्रीय मंत्री और जिला स्तर के भाजपा नेता मंच पर जमे रहे।
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि जो करोड़ों लोग आएंगे, क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है? यह सरकार अलग है. उन्होंने कहा कि सरकार को कठघरे में खड़ा करने की हमारी जिम्मेदारी है. जब सपा सरकार में कुंभ हुआ था, उसकी स्टडी हॉवर्ड यूनिवर्सिटी ने की थी. महाकुंभ का अच्छे से आयोजन हो, इसके लिए सपा सहयोग के लिए तैयार है। लेकिन अखिलेश यादव ये नहीं जानते कि भाजपा की सरकारें सबका साथ,सबका विकास , का नारा केवल दिखने के लिए लगाती हैं ,हकीकत में उन्हें न सबका साथ चाहिए और न वे सबका विकास करना चाहतीं हैं। उन्हें अपना और अपनी पार्टी का विकास करना है और उन्हीं का साथ चाहिए।
भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों ने जितना ध्यान धार्मिक आयोजनों और धार्मिक स्थलों के विकास पर दिया है उतना विज्ञान और शोध कार्यों पर नहीं दिया। हमारी सरकारों और नेताओं को विज्ञान से ज्यादा धार्मिक अनुष्ठान प्रिय हैं। पिछले 10 साल में देश में जितने धार्मिक कॉरिडोर बने और जितनी विशाल प्रतिमाएं बनवाई गयी उतना पहले कभी नहीं हुआ । हमारी सरकारें हर धार्मिक आयोजन को पर्यटन में बदल देना चाहती हैं हमारी सरकारों की होड़ विज्ञान और शोध में नहीं है ,हमारी सरकारें दिये जलने का विश्व रिकार्ड बनाकर अभिभूत होतीं हैं। अब इस प्रवृत्ति के लिए कोई क्या कर सकता है ?
महाकुम्भ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी को न्यौता दिया है,जाहिर है कि सरकार महामुक्भ में भी धनकुबेरों को महत्व देकर निवेश के अवसर तलाश रही है ,अन्यथा अनंत क्या कोई शंकराचार्य हैं। अभी तक योगी जी का कोई चित्र किसी शंकराचार्य को निमंत्रण देते हुए नहीं आया ,क्योंकि योगी जी जानते हैं की जिसकी अटकी होगी वो तो महाकुम्भ में आएगा ही ,लेकिन जिसकी अटकी नहीं है उसे न्यौता देकर लाना पडेगा। बेहद हास्यास्पद है निमंत्रण पत्र बांटते हुए तस्वीरें उतरवाना और फिर उनका प्रचार करवाना। मेरा तो सुझाव है कि भाजपा और संघ को महाकुम्भ में अपने भी शिविर लगा लेना चाहिए दुसरे अखाड़ों की तरह। इस महाकुम्भ में पार्टी का सदस्य्ता अभियान भी शुरू कर देना चाहिए। वैसे भी देश के प्रधानमंत्री जी त्रिपुण्ड लगाकर किसी महामंडलेश्वर से कम आकर्षक तो नहीं लगते। मुझे चूंकि योगी जी ने महाकुम्भ का निमंत्रण पत्र खुद आकर नहीं दिया है इसलिए मैंने तो फ़िलहाल अपना मन बनाया नहीं है । आपकी आप जानें। आपको बिना निमंत्रण पत्र के जाना है तो शौक से जाएँ।

राकेश अचल, वरिष्ठ पत्रकार हैं समसामयिक व राजनीतिक मुद्दों पर गहरी पकड़ रखते हैं।

theinglespost

Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.

Recent Posts

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन सीएम ने ली आपातकालीन बैठक

भोपाल मध्य प्रदेश: ख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि राज्य सरकार जनता के साथ…

3 hours ago

चीन में कोविड जैसा खतरनाक वायरस, हो रही मौतें, फिर फैलेगी वैश्विक महामारी!

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के घर से निकले अभी पूरे दुनिया को कुछ समय ही…

3 hours ago

पत्नी की हत्या की ऐसी साजिश कि फ़िल्मी कहानी भी फीकी पड़ जाए, ग्वालियर में हत्या और चंबल में शव।

ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पति ने…

3 hours ago

मेले में रौब दिखा रहे नकली पुलिस को असली पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर व्यापार मेले में स्पेशल टॉस्क फोर्स की जैसी वर्दी पहन कर…

4 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषणा को लेकर बड़ी खबर, कब हो सकती है वोटिंग

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।…

4 hours ago

160KMPH  रफ्तार, 40 मिनट में मेरठ, 5 जनवरी पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: यह नया साल दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वाले मुसाफिरों के…

13 hours ago