नई दिल्ली: देश में चर्चाओं में रहने वाले संतों में से एक संत पायलट बाबा का मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। पायलट बाबा जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर भी थे। पायलट बाबा लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। रोहतास में जन्मे पायलट बाबा उच्च शिक्षा प्राप्त थे और बाबा बनने से पहले पाले थे। यही वजह रही कि वह पायलट बाबा।के नाम से प्रसिद्ध हुए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें हरिद्वार में समाधि दी जाएगी। पायलट बाबा के इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से उनके निधन की जानकारी दी गई है. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लिखा गया-
ओम नमो नारायण, भारी मन से और अपने प्रिय गुरुदेव के प्रति गहरी श्रद्धा के साथ, दुनिया भर के सभी शिष्यों, भक्तों को सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य गुरुदेव महायोगी पायलट बाबाजी ने आज महासमाधि ले ली है.उन्होंने अपना नश्वर शरीर त्याग दिया है।
पायलट बाबा का जन्म रोहतास जिले के बिशनपुरा गांव में 1938 में हुआ था। उनके पिता का नाम चंद्रमा सिंह और माता का नाम तपेश्वरी देवी था। उन्होंने काशी विश्व हिंदू विश्वविद्यालय से ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में एमएससी की शिक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद वह भारतीय वायु सेना में बतौर पायलट भर्ती हो गए. पायलट बाबा ने साल 1962 के भारत चीन युद्ध में हिस्सा लिया, इसके अलावा 1965 और 1971 के युद्ध में भी उन्होंने हिस्सा लिया था. लेकिन बाद में उन्होंने संन्यास ले लिया. उनका नाम कपिल अद्वैत सामनाथ गिरी था, लेकिन भक्तों में वो पायलट बाबा के नाम से जाने जाते थे। पायलट बाबा योग विद्या में सिद्धस्थ थे. पायलट बाबा लंबे समय तक समाधि, या मुत्यु जैसी शारीरिक अवस्था में प्रवेश करने के लिए जाने जाते थे। उनकी समाधि प्रायः जमीन के नीचे होती थी।
साल 1962 में पूर्वोत्तर में पायलट बाबा बतौर पायलट मिग 21 उड़ा रहे थे, वापस लौटते समय विमान में तकनीकी खराबी आ गई और अचानक उनका नियंत्रण विमान से खो गया। काफी कोशिश के बाद भी स्थिति नियंत्रित नहीं हो रही थी। ऐसी स्थित में अगर विमान क्रैश करता तो उनका बचाना तकरीबन नामुमकिन था। तभी उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु को याद किया, उसके बाद उन्हें लगा कि उनके गुरु हरि बाबा उनके साथ विमान में मौजूद हैं. इसके बाद पायलट बाबा विमान को बेस पर सुरक्षित उतारने में सफल रहे। यहां से उन्होंने तय किया कि वह अब आगे आध्यात्मिक जीवन यापन करेंगे. पायलट बाबा ने मिग विमान हादसे से बचने के 10 साल बाद 36 साल की उम्र में भारतीय वायु सेना से रिटायरमेंट ले लिया था। बताया जाता है कि इसके बाद उन्होंने हिमालय में 16 साल तपस्या की आज भारत, अमेरिका, यूरोप, जापान सहित दुनिया भर में उनके हजारों भक्त हैं।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर में पुलिस आरक्षक की पत्नी के 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या…
भोपाल, मध्य प्रदेश: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल गणतंत्र दिवस-26 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश; जिले में भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस की 75वी वर्षगाँठ…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर पुलिस ने कुछ कम उम्र के ऐसे चोरों को पकड़ने में…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…