एक टीम के तौर पर हम खुश हैं. हमारा देश इस जीत से खुश होगा. अब अगले मैच की ओर बढ़ रहे हैं. हमने उन्हें 2023 में पहली बार हराया. हम दिन-ब-दिन बेहतर होते जा रहे हैं. आज का मैच तनावपूर्ण था. हमने इसे अच्छे से नियंत्रित किया. मैं परिणाम से खुश हूं. जादरान (Hashmatullah Shahidi on Ibrahim Zadran Century) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. हम शुरुआत में तीन विकेट खो चुके थे और दबाव था. मेरे और उनके बीच की साझेदारी महत्वपूर्ण थी. मैंने अब तक जो भी वनडे पारियां देखी हैं, उनमें से यह एक बेहतरीन पारी है.”
“अजमत ने अच्छी पारी खेली. सकारात्मक इरादे से खेला. उन्होंने महत्वपूर्ण ओवर भी फेंके. हमारे पास प्रतिभाशाली युवा और कुछ सिनियर खिलाड़ी हैं. हर कोई अपनी भूमिका जानता है. हर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उम्मीद है कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी इसी लय को बरकरार रखेंगे. इससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा, लेकिन यह एक नया दिन होगा. वह मैच तय करेगा कि सेमीफाइनल में कौन जाएगा. हम उस दिन वही करेंगे जो हमारे लिए अच्छा होगा।

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हस्मतुल्लाह शाहीदी का यह बयान उनकी इंग्लैंड पर उस जीत के बाद आया है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदें जगा दी है। आपको बता दें कि अपने लीग मैच में पहले तो अफगानिस्तान ने दमदार बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और तीन सौ पच्चीस रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन इंग्लैंड के मजबूत बैटिंग लाइनअप को देखते हुए यह माना जा रहा था कि इंग्लैंड इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा। लेकिन इसके बाद बहुत कसी हुई फील्डिंग का फल अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजों को मिला। एक रोचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को शिकस्त दी।
आपको बता दें कि विश्व कप के समय भी आस्ट्रेलिया कम्पटीशन के बाहर होने वाला था। लेकिन अफगानिस्तान को हराकर ही ऑस्ट्रेलिया न। केवल फाइनल में पहुँचा बल्कि विश्व कप जीतने में भी कामयाबी हासिल की उस। हार का मलाल आज भी अफगानिस्तान टीम को होगा। इसलिए इस बार अफगानिस्तान की टीम उन गलतियों को न दोहराते हुए एक नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। जिस तरह के लय में अफगानिस्तान की टीम नज़र आ रही है वह साफ बताती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अगला मैच आसान नहीं होगा।

इंग्लैंड दो मैचों से जीत दर्ज नहीं कर पाया है और ग्रुप बी में अपने आखिरी लीग मैच में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसके पास ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले से ही तीन अंक हैं। अफगानिस्तान के पास अब दो अंक हैं और उसे अंतिम आठ में पहुंचने की उम्मीदों को पूरा करने के लिए अपने अंतिम ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। यदि यह मैच अफगानिस्तान जीतता है तब अफगानिस्तान के चार अंक होंगे और ऑस्ट्रेलिया अपने तीन अंक पर ही रह जाएगा।