ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय Under-19 टीम में वर्ल्डकप के लिए सिलेक्शन हुआ है,मलेशिया में जनवरी 2025 में होने वाले वर्ल्ड कप में ग्वालियर की वैष्णवी भारतीय महिला under-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा होगी। आपको बता दे की वैष्णवी भारतीय under-19 क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है। यह पहला मौका है जब ग्वालियर चंबल की कोई महिला क्रिकेटर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन रही है।वैष्णवी की कामयाबी के बाद ग्वालियर में खुशी का माहौल है।
ग्वालियर की 18 साल की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप खेलने जा रही है। मलेशिया में होने वाले वूमेंस under-19 वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम में ग्वालियर की वैष्णवी को सेलेक्ट किया गया है। भारतीय टीम में सिलेक्शन के बाद वैष्णवी के माता-पिता बहुत खुश हैं। वैष्णवी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उसके माता और पिता ने बड़ी मेहनत की है। आपको बता दे की वैष्णवी शर्मा करीब 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है।वैष्णवी यूं तो लेफ्ट आर्म स्पिनर है,लेकिन यह बोलिंग आलराउंडर भी है। जब बल्लेबाजी करती है तो चौके छक्कों की बारिश भी देखने मिलती है।
– वैष्णवी ने 2017 में Under 16 MP की टीम का प्रतिनिधित्व किया।
– अभी MP की सीनियर टीम में गुजरात में आयोजित टूर्नामेंट में खेल रही है।
– वैष्णवी INDIA UNDER-19 टीम की कैप्टन रह चुकी है।
– 2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश मे सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, जिसके चलते उन्हें BCCI ने 2022-23 का डालमिया अवार्ड दिया है।
ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रही वैष्णवी शर्मा ने 13 साल में कामयाबी का लंबा सफर तय किया है। उनके कोच भी काफी खुश है।क्योंकि हर गुरु चाहता है कि उसका शिष्य उनके सपनों को जरूर पूरा करे। जोरदार खेल की बदौलत वैष्णवी का अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन हुआ है, ये वर्ल्ड कप जनवरी 2025 में मलेशिया में आयोजित होगा। यह पहला मौका है जब ग्वालियर चंबल अंचल की कोई महिला क्रिकेटर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम में खेलेगी। वैष्णवी की यह कामयाबी न सिर्फ ग्वालियर चंबल अंचल में बेटियों के प्रति लोगों के नजरिए में बदलाव लाएगी बल्कि बेटियों को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: शहर में ऑनर किलिंग का एक रान करने वाला मामला सामने आया…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: 14 जनवरी पानीपत शोर्य दिवस की 264 वी बरसी पर आज मराठा…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अपनी ही पत्नी को अपने दोस्तों और अन्य लोगों के बीच शारीरिक…
नई दिल्ली: मार्क जुकरबर्ग भारत की चुनाव प्रक्रिया को लेकर अभी हाल ही में ऐसी टिप्पणी…
भोपाल/ ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने का सिलसिला…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: किसी भी थाने क्षेत्र में चलने वाले गैर कानूनी कामों को उस…