ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच जीतते हुए अच्छी शुरुआत की थी और लग रहा था कि इस बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में झंडे गाड़कर आएगी। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारत को करारी हार मिली और भारत की टीम बोलिंग बैटिंग फील्डिंग खेल के हर फार्म में लडख़ड़ाती हुई नजर आई। एडिलेड में आयोजित यह मैच नाइट मैच था और गुलाबी गेंद से खेला गया था। गुलाबी गेंद की स्विंग इतनी ज्यादा होती है कि शायद भारतीय बल्लेबाज उसका सामना नहीं कर पाए और नाइट मैच और गुलाबी गेंद को देखते हुए यह मान।लिया गया कि यह मैच बाकी से अलग है और तीसरे मैच में भारत वापसी करेगा। भारत की टीम में कुछ खिलाड़ियों के सेलेक्शन को लेकर भी सवाल उठने लगे थे। लेकिन ये वही खिलाड़ी थे जिन्होंने पहले मैच में प्रदर्शन कर भारत।को जीत दिलाई थी।इसलिए अब ऐसा माना जा रहा था कि तीसरे मैच में वापसी कर भारतीय क्रिकेट टीम अपने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लेगी।
गावा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है।पहले दिन भी बारिश के चलते आखिरी सेशन में कुछ ओवर का ही खेल हुआ था । लेकिन मौसम साफ होने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग।का मौका मिला तो ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और एक सौ सत्रह ओवर में चार सौ पैंतालीस रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया इस साल में यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया का एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर है और इस साल पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने चार सौ।के स्कोर का आंकड़ा पार किया है। आस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने एक सौ बावन रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने भी शानदार शतक लगाया। आस्ट्रेलिया के चार सौ पैंतालीस रन के स्कोर का पीछा करने जब भारत की टीम मैदान पर उतरी तो शुरुआत ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। यशस्वी जायसवाल ने मात्र दो बॉल खेलकर और एक चौका मारकर मिचेल स्टार्क कीबॉल पर मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे। इसके बाद शुभमन गिल मात्र एक रन पर विराट कोहली मात्र। तीन रन पर रिषभ पंत मात्र नौ रन पर वापस पैवेलियन लौट गए। अब एल राहुल तैंतीस रन के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं और दूसरी ओर से रोहित शर्मा मैदान पर उतरे हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है। और बारिश की वजह से यह मैच रोक दिया गया है।
भारत इस समय इतनी बुरी स्थिति में है कि भारत की जीत असंभव सी नज़र आ रही है लेकिन ऐसा माना जाता है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और जिस तरह की अनिश्चितताएं अब भारत को जिता सकती हैं उनको लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ लगातार कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इस समय भारत को इस मैच को बचाने के लिए जो सबसे जरूरी है वह हम।तीन के रूप में समझने का प्रयास करते हैं। अभी भारत को जीतने के लिए जो सबसे पहला व चाहिए वह है भारत की बल्लेबाजी बैटिंग जी।हां क्योंकि अभी भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती फॉलो और बचाने की है यदि भारत 245 सौ रन नहीं बनाता है तो उसे फॉलोआन खेलना पड़ेगा।इसके बाद ऑस्ट्रेलिया यदि दोबारा से भारत को दूसरी पारी में भी कम स्कोर पर आउट कर लेता है तो भारत की जीत असंभव हो जाएगी। इसलिए भारत के जीत का पूर्वा दारोमदार अभी बाकी बचे हुए भारतीय बल्लेबाजों पर है और उनकी बल्लेबाजी भारत को फॉलोआन से भी बचा सकती है और चार सौ पैंतालीस रन के लक्ष्य के पास तक पहुंचा दे।तो सोने पर सुहागा होगा।
भारत टीम की बात करें तो बल्लेबाजी के अलावा बोलिंग पर भी जीत का दारोमदार या हार को बचाने की जिम्मेदारी होगी। भारत के गेंदबाजों की बात करें तो ज्यादातर गेंदबाज असफल ही नजर आ रहे हैं। भारत की पूरी बॉलिंग केवल एक बॉलर बुमराह। के भरोसे है। इसलिए हम कह सकते हैं।यदि भारत की टीम फॉलोऑन बचा भी लेती है तो उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को कम स्कोर पर समेटना होगा और यह कारनामा केवल बुमराह कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले मैच में बुमराह ने शानदार बॉलिंग की थी और पांच विकेट लिए थे। साथ ही बुमराह का रन औसत भी काफी किफायती रहा है। अभी गावा तीसरे टेस्ट मैच में भी पहली पारी में बुमराह ने आस्ट्रेलिया के पांच दिग्गज खिलाड़ियों को वापस पैवेलियन लौटाया था। इसलिए बुमराह वह दूसरा “ब” हैं जो भारत को जिता भी सकता है या फिर? तीसरे मैच में भारत को शर्मनाक हार से। तो बचा ही सकता है और ड्रा की तरफ मैच ले जाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
इसके अलावा एक और ब है जो भारत की हार को टाल सकता है। और इस ब पर भारत के प्रशंसक और क्रिकेट विश्लेषक सबसे ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। यदि यह ब अपना कारनामा दिखा देता है तो यकीन मानिए कि भारत तीसरे मैच में शर्मनाक हार से बच जाएगा। यदि भारतीय बैटिंग धराशायी हो जाती है फॉलोऑन खेलना भी होता है बॉलिंग भी भारत के पक्ष में नहीं होती है तो इसके बावजूद यदि तीसरा ब काम करता है तो निश्चित ही इस तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम नहीं निकलेगा। यह तीसरा “ब” है बारिश। गावा में हो रहे तीसरे मैच में पहले दिन से ही बारिश अपना जोर दिखा रही है पहले दिन का। मैच बारिश में धुल गया था। उसके बाद दूसरे दिन मैच ठीक से हुआ था और तीसरे दिन फिर से बारिश हुई थी। और अभी ऑस्ट्रेलिया का मौसम विभाग यह अनुमान बता रहा है कि आगामी दो। दिन में भी ऑस्ट्रेलिया में इस मैदान के आसपास भारी बारिश हो सकती है। अभी कुछ घंटे बाद ही चौथे दिन का खेल शुरू होगा लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी ऑस्ट्रेलिया में इस मैदान पर बारिश हो रही है। अब यदि यह बस बारिश मेहरबान होती है तो यह तीसरा टेस्ट मैच अपने परिणाम तक नहीं पहुंच पाएगा और भारत इस शर्मनाक हार से बच जाएगा।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने अल्पकालिक ग्वालियर दौरे के…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर के विकास की बात, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ की थीम…