Thursday, October 17, 2024
24.1 C
Delhi
Thursday, October 17, 2024
HomeSportsभारत ने की रिकार्ड्स की बारिश, 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास...

भारत ने की रिकार्ड्स की बारिश, 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दर्ज कर दिए यह अनोखे रिकॉर्ड

कानपुर उत्तर प्रदेश: बारिश से धुला हुआ कानपुर टेस्ट क्रिकेट अचानक इतना रोमांचक हो गया कि उसने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख लिया है। बारिश के बाद भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की ऐसी बारिश की जो क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय तक सराबोर रखेगी। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ढाई दिन की बारिश के बाद ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा कानपुर टेस्ट अचानक रोमांचक मुकाबले में बदल जाएगा। और एक निराशाजनक टेस्ट में भी भारत की जीत की संभावना दिखने लगेगी। भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने चौथे दिन आक्रामक क्रिकेट का ऐसा नजारा पेश किया, जैसा टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं दिखा। और यह जो कुछ भी भारत ने किया है वह हो सकता है के आने वाले कई सालों तक भी एक यादगार रिकॉर्ड रहे। 

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 233 रन पर ढेर करने के बाद 2 सेशन से भी कम वक्त में अपनी पारी 285 रन पर घोषित की और फिर दूसरी पारी में बांग्लादेश के 2 विकेट लेकर मैच में स्पष्ट नतीजे की उम्मीद जगा दी। लेकिन भारत ने दो सेशन से कम वक्त में जो 233 रन बनाए उसमें ऐसे तमाम कीर्तिमान थे जो किसी ने सोचे भी नहीं होंगे। 

  1. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए ठीक 3 ओवर में टीम इंडिया को 50 रन के पार पहुंचा दिया। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में किसी टीम के ये सबसे तेज 50 रन हैं।
  2. रोहित को दूसरे ओवर में पहली बार बैटिंग का मौका मिला और सीधे खालेद अहमद की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार छक्के जमा दिए। टेस्ट क्रिकेट में वो पहले ऐसे ओपनर बन गए, जिसने अपनी पारी की शुरुआती 2 गेंदों में 2 छक्के जमाए।
  3. टीम इंडिया ने 10.1 ओवर में अपनी पारी के 100 रन पूरे कर लिए, यह टेस्ट क्रिकेट में किसी पारी में सबसे तेज 100 रन का रिकॉर्ड बन गया। भारत ने पिछले साल पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 12.2 ओवर में बनाए अपने ही तेज सौ रन के रिकार्ड को तोड़ा।
  4. 18.2 ओवर में भारत ने 150 रन का आंकड़ा पूरा किया। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध किस हमलव एक ओवर में एक सौ पचास रन बनाए थे। इस तरह यह सबसे तेज एक सौ पचास रन बनाने का।कीर्तिमान भी अभी भारत के नाम ही है।
  5. 24.4 ओवर में भारतीय टीम ने दो सौ रन पूरे किए और ऑस्ट्रेलिया के आठ साल पुराने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दो रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
  6. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 रन बनाने का रिकॉर्ड भी भारत ने अपने नाम किया। 30.1 ओवर में भारत ने 250 रन पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था जिसने 2022 में रावली बिन रिवालि विंडी टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 34 ओवर में 250 रन बनाए थे।
  7. इस पारी में 8.22 रन प्रति ओवर की रफ्तार से बैटिंग की, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 200 रन से ज्यादा की पारी में सबसे तेज रनरेट है। इससे पहले सबसे तेज रन रेट 7.53, 2017 में सिडनी में पाकिस्तान के विरुद्ध खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नाम था।
  8. टीम इंडिया ने सिर्फ 34.4 ओवर में पारी घोषित कर दी, जो 70 साल के इतिहास में सबसे कम ओवर में पहली पारी घोषित करने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2000 में बारिश से प्रभावित सेंचुरियन टेस्ट में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने अपनी एक-एक पारी बिना खेले घोषित की थी लेकिन बाद में वो टेस्ट हैंसी क्रोनये के मैच फिक्सिंग कांड का हिस्सा साबित हुआ था।
  9. भारतीय टीम ने इस पारी में 11 छक्के जमाए और इस तरह एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बन गया. भारत ने इस साल सिर्फ 8 टेस्ट में 96 छक्के लगाए हैं और इंग्लैंड (89) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 
  10. टीम के साथ-साथ व्यक्तिगत कीर्तिमान बनाने में भी कानपुर टेस्ट क्रिकेट यादगार रहा विराट। कोहली ने पैंतीस रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने सत्ताईस हजार रन पूरे किए।वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। 
  11. रवीन्द्र जडेजा भी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले 7वें भारतीय बन गए हैं। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 300 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर में सबसे तेजी से मात्र 74 मैच में यह रिकॉर्ड बनाने वाले रवीन्द्र जडेजा इयान बॉथम के बाद दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं।
theinglespost
theinglespost
Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular