ग्वालियर / टेकनपुर, मध्य प्रदेश: सीमा सुरक्षा बल अकादमी (BSF) टेकनपुर के लालबहादुर स्टेडियम में शुक्रवार को 45वीं अंतर सीमांत एथलेटिक्स स्पर्धा का समापन हुआ… मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक एवं अकादमी निदेशक सेवांग नामग्याल उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। इस स्पर्धा का शुभारंभ 9 सितंबर को टेकनपुर अकादमी में हुआ था। संपन्न हुई स्पर्धा में प्रथम स्थान नार्थ बंगाल फ्रंटियर ने प्राप्त कर प्रथम ट्राफी पर कब्जा किया जबकि रनर कप जम्मू फ्रंटियर ने जीता।
इस अवसर पर अलग अलग सीमांत मुख्यालयों से 11 टीमों ने भाग लिया। जिसमें पूर्वी कमान से दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गोहाटी, मेघालय, त्रिपुरा मिजोरम सीमांत की टीमें एवं पश्चिमी कमान से जम्मू, काशमीर, पंजाब, राजस्थान, तथा गुजरात सीमांत की टीमों ने हिस्सा लिया। पांच दिन चली स्पर्धा में 279 खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ट्रेक एवं फील्ड की 23 स्पर्धाएं आयोजित की गई। इस अवसर पर नार्थ बंगाल सीमांत के एथलीट आरक्षक अथुल एस को सर्वश्रेष्ठ एथलीट की ट्राफी प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि अकादमी निदेशक सेवांग नामग्याल ने सभी टीमों को बधाई देते हुये स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के लिए सभी टीमों की सराहना की। उन्होंने प्रतियोगिता को विधिवत समापन की घोषणा की। समापन में बीएसएफ के अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी अन्य कार्मिक मौजूद रहे। समारोह में बीएसएफ सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के नव आरक्षकों महिला एवं पुरूष की टीमों ने शानदार प्रस्तुति दी वहीं बीएसएफ स्कूल के बच्चों ने भी राष्ट्र भक्ति पर प्रस्तुति दी। इससे पूर्व 3 हजार मीटर दौड में पवन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं 4 गुणा 400 रिले टीम में नार्थ बंगाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंत में मुख्य अतिथि ने स्पर्धा का ध्वज एसटीसी के प्रमुख को सौंपा।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…