भोपाल मध्य प्रदेश: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम वनडे और चार दिवसीय मैच खेलेगी। चार दिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का कप्तान इंदौर के सोहम पटवर्धन को बनाया गया है। क्रिकेटर सोहम पटवर्धन बल्लेबाजी के साथ-साथ दोनों हाथ से गेंदबाजी करते हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। सोहम दाएं हाथ से आफ स्पिन और बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं। सोहम के पिता निखिल पटवर्धन भी पूर्व रणजी क्रिकेटर हैं। परिजनों के अनुसार सोहम के दादा भी एक क्रिकेटर थे। सोहम ने कूच बिहार ट्रॉफी सहित कई टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। सोहम के साथ ही मध्य प्रदेश के एक और खिलाड़ी रोहित राजावत। का चयन भी अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ है। लेकिन रोहित चार दिवसीय मैच न खेलते हुए एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयनित हुए हैं। रोहित राजा अवध ग्वालियर चंबल क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चयनित होने वाले अंडर। क्रिकेट टीम में पहले खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि सोहम पटवर्धन के पिताजी भी रणजी ट्रॉफी तक क्रिकेट खेल चुके हैं और अब अंडर19 क्रिकेट टीम में सोहम, रोहित राजावत के चयन से मध्यप्रदेश के क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का चयन भी भारतीय टीम में हो गया है। सितंबर में भारतीय U-19 टीम को ऑस्ट्रेलिया U-19 टीम के साथ 3 वनडे और 2 फॉर डे गेम्स खेलने हैं। इन सीरीज के लिए जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने वनडे और फॉर डे गेम्स की भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। दोनों ही स्क्वाड में राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का नाम है। ऑस्ट्रेलिया U-19 टीम 3 मैच की वनडे सीरीज और 2 फॉर डे मैच के लिए भारत का दौरा करने वाली है। 21 सितंबर को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि तीनों वनडे मुकाबले पुडुचेरी में खेले जाएंगे जबकि दोनों फॉर डे मैच मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे। वहीं अब जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने भारतीय दल का भी ऐलान कर दिया है।
U-19 स्क्वाड: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले , अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान।
U-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा , सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध अभियान चलाकर की जायेगी कार्रवाई । अवैध कॉलोनी…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्यार अंधा होता है। यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित जय आरोग्य अस्पताल…
नई दिल्ली: अगर आप या आपके बच्चे मैगी खाते हैं तो सावधान हो जाएं और…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: अभी हाल ही में ग्वालियर में एटीएम लूट की दो घटनाएँ हुई…
मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो …