ग्वालियर मध्य प्रदेश- ग्वालियर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सहित नेताओ और कार्यकर्ताओ के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। परिवहन पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को मिली जमानत का विरोध करते हुए कल शाम आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया था। इस दौरान पुतले पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। जिस पर पुलिस ने मानव जीवन के संकट को खतरे में डालने के मामले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव,जिला अध्यक्ष सहित 15 से 20 लोगों खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी।

ग्वलियार थाना क्षेत्र के किलागेट चौराहे पर आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव अमित शर्मा के नेतृत्व मे परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की मिली जमानत पर प्रदेश सरकार की लापरवाही मानते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसमे सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाने से पुलिस बल लगाया गया था। प्रदेश सचिव अमित शर्मा के साथ जिला अध्यक्ष अमिताभ पाण्डे, पूर्व प्रत्याशी 15 विधानसभा रोहित गुप्ता, आशीष राय सहित इनके साथ 15-20 अन्य लोगो द्वारा सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।

इसी दोरान अचानक से सरकार का प्रतीकात्मक पुतला लाकर उसको जलाने लगे तो मना करने के बाद भी उसमे ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल का उपयोग करते हुए उसको उपेक्षापूर्ण तरीके से जलाया गया था। पुतले मे आग लगने से वहाँ उपस्थित लोगों और पुलिस कर्मियो का मानव जीवन का खतरा हो गया और आग लगने से आने जाने वाले लोगो मे भी रास्ते पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। मोके पर ज्वलनशील पुतले को तत्काल पानी से बुझाया गया। जिसे पुलिस ने यह कृत्य मानव जीवन को संकट उत्पन्न करना और आम मार्ग को अवरुद्ध करना पाये जाने पर प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी सहित 15 से 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।