ग्वालियर मध्य प्रदेश: जिले के प्रभारी मंत्री तुलसिलावर आज ग्वालियर दौरे पर आए हुए थे जहां उन्होंने विकास के तमाम मुद्दों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि विजन डॉक्यूमेंट के माध्यम से ग्वालियर को शिक्षा स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन बनाना है, इसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों के विचार लिए गए हैं, और जल्द ही इन्हें अमली जामा पहनाया जाएगा।
शुक्रवार को स्थानीय बाल भवन में आयोजित विजन डॉक्यूमेंट की बैठक में कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर के अलावा सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री सिलावट का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो, इसके प्रयास किया जा रहे हैं। शिक्षा स्वास्थ्य और स्वच्छता में निरंतर काम करने की आवश्यकता है ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द आवास मिले इसके निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के ट्वीट को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास आरोप लगाने या अनर्गल टिप्पणी करने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं रह गया है। कांग्रेस को अपनी जमीन 2023 के विधानसभा चुनाव में मालूम पड़ चुकी है। जिसमें प्रदेश की जनता ने 163 सीटें देकर भारतीय जनता पार्टी को अपना विशाल बहुमत दिया है। इसी तरह लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें जीतकर जनता ने अपना भरोसा भाजपा में जताया है। इसलिए ऐसे आरोपो की बीजेपी परवाह नहीं करती है। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान पर प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा डॉक्टर अंबेडकर को आगे बढ़ने से रोका, उन्हें लोकसभा का सदस्य नहीं बनने दिया। ऐसे लोग बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं जो बाबा साहब को हर स्तर पर सम्मानित करती आई है।
जबलपुर मध्य प्रदेश: एक शातिर आदमी ने केवल सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के लिए…
लंबे समय तक चले मन्थन के बाद भाजपा ने अपने तमाम जिला अध्यक्षों की सूची…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश के परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार की लपटें अब अन्य विभागों तक…
नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से जिस तरह से ईडी गठबन्धन के घटक दलों में…
प्रयागराज उत्तर प्रदेश: महाकुंभ एक ऐसा महोत्सव जिसमें तमाम बातों के साथ साथ इस बात…
ग्वालियर , मध्य प्रदेश: जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों के सामान की चोरी…