इंदौर, मध्य प्रदेश अपनी दो टूक बयानबाजी के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले इंदौर के लाल मध्यप्रदेश की वर्तमान सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है जिसने हलचल मचा रखी है इस बार उनका यह बयान न केवल विपक्ष की तमाम पार्टियों पर तंज है बल्कि उनकी खुद की पार्टी के नेताओं की योजनाओं पर भी सवाल खड़े कर रहा है। आपको बता दें की संभवतः कैलाश विजयवर्गीय ही एक ऐसे नेता हैं जो खुलकर किसी भी विषय पर न केवल अपनी राय रखते हैं बल्कि बाद में विवाद बढ़ने पर भी वह अपनी बात पर कायम रहते हैं। और अपने बयान से बदलते नहीं हैं।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभिन्न राज्यों में चलाई जा रही मुफ्त की योजनाओं पर तंज कसते हुए कहा है कि कुछ निर्णय होते हैं जो लोकहित में नहीं होते, बावजूद इसके सिर्फ लोकप्रियता प्राप्त करने और चुनाव जीतने के लिए ले लिए जाते हैं। भुगतना जनता को पड़ता है। यह ठीक नहीं है। सिर्फ कुर्सी प्राप्त करने के लिए इस प्रकार से किसी राज्य के कपड़े उतार दें, यह नहीं होना चाहिए। अब आप इस बयान के बाद खुद ही अंदाज लगाइए। के केंद्र सरकार ऐसी कितनी योजनाएं चला रही हैं और जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है। वहाँ इस प्रकार की फ्री की योजनाएं चल रही है। जिस मध्यप्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय आते हैं उसमें भी पिछला चुनाव जीतने से पहले लाडली बहना के रूप में एक बड़ी योजना शिवराज। सिंह ने एक दांव के रूप में मतदाताओं को लुभाने के लिए छोड़ी थी। जिसका परिणाम इतना शानदार रहा कि प्रदेश की ज्यादातर महिलाओं ने भाजपा के पक्ष में वोटिंग की।
केन्द्र सरकार भी 80 करोड लोगों को मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना को अक्सर अपनी उपलब्धि के रूप में गिनाती है। विजवयर्गीय ने कहा कि मुफ्त की योजनाओं पर सवाल खड़े करना चाहिए। सरकार को सचेत करना चाहिए कि आप ऐसी घोषणाएं नहीं कर सकते, क्योंकि इनमें हमारा पैसा लगा है, लेकिन चिंता की बात है कि ऐसी आवाज बंद हो रही है। यह समाज और देश के लिए चिंता की बात है। माना जा रहा है कि विजयवर्गीय ने आयकरदाताओं इसके विरोध में आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित किया है। विजयवर्गीय का यह बयान उस वक्त आया है जब प्रदेश सरकार नए कर्ज लेने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार पर वर्तमान में चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है। हालांकि अपने बयान के दौरान विजयवर्गीय ने किसी भी नेता सरकार यह योजना का नाम नहीं लिया लेकिन फिर भी देश में केंद्र से मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही फ्री योजना योजना के बारे में सभी जानते ही हैं। लिए ऐसा माना जा सकता है ही कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान सभी के लिए एक नसीहत है।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित जय आरोग्य अस्पताल…
नई दिल्ली: अगर आप या आपके बच्चे मैगी खाते हैं तो सावधान हो जाएं और…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: अभी हाल ही में ग्वालियर में एटीएम लूट की दो घटनाएँ हुई…
मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो …
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है, लेकिन राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत भोपाल जिला…
भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में…