केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ममता बनर्जी पर जमकर हमला भूला है। ज्योतिराज सिंधिया ने दो टूक शब्दों में कहा कि ममता सरकार अपराधियों का बचाव कर रही है बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है। यह बात उन्होंने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उस समय कही जब उनसे बंगाल में महिला चिकित्सक हीरे पर हत्या के मामले में प्रश्न किया गया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे इस घटना पर चिंतन करते हुए और महिला उत्पीड़न की बात करते हुए कहा कि “ हमारे देश में मातृशक्ति का मान सम्मान और रक्षा करना हर भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी होती है. हमारे ग्रंथो में भी लिखा गया है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः कि जहां नारियों का सम्मान होता है वही देवता विराजते हैं. और आज बड़ी दुख की बात है कि पश्चिम बंगाल में जो आतंक का माहौल और जो एक डर और हिंसा का माहौल का तैनात किया गया है. पिछले कई वर्षों में टीएमसी के राज में मुख्यमंत्री के राज में जहां मासूम महिलाओं के साथ इस तरीके का दुर्व्यवहार नहीं लेकिन उनको आप खून किया जाता है. और कोई एक्शन नहीं पूरी तरह से फरेब करके लोगों को बचाने की कोशिश की जाती है.आज पश्चिम बंगाल में ना महिला सुरक्षित है ना युवा सुरक्षित है ना व्यापारी सुरक्षित है ना आम इंसान सुरक्षित और मेरी यही आशा और अभिलाषा है कि जो सर्वोत्तम न्यायालय ने कदम उठाया है.उनके परिजनों को न्याय मिल पाए जो ढोंग रचा जा रहा है विधानसभा में अपराजिता विधायक पारित करके नियम और कानून दिखाते हुए जब स्वयं पश्चिम बंगाल में मेरी मातृशक्ति की रक्षा एक महिला मुख्यमंत्री नहीं कर सकती तो फिर ऐसी सरकार का औचित्य क्या है. “