राज्य सभा नई दिल्ली; राज्यसभा सांसद जया बच्चन आज कल लगातार खबरों में बनी हुई हैं और इन खबरों में बनने के लिए उन्होंने जनता से जुड़ा हुआ कोई मुद्दा सदन में उठा दिया हो। ऐसा कुछ नहीं है बल्कि जब भी उनका नाम संबोधित किया जा रहा है उसके साथ उनके पत्ती अमिताभ बच्चन का नाम लेने पर वह नाराजगी व्यक्त कर रही हैं। और ऐसा एक बार नहीं हुआ है यह घटना बार बार हो रही है। राज्यसभा में एकबार अपने नाम के साथ अमिताभ बच्चन जोड़े जाने पर सपा सांसद जया बच्चन भड़क उठीं।
आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ सभापति राज्य सभ ने सपा सांसद को संबोधित करते हुए उनके नाम के साथ अमिताभ बच्चन जोड़ा। इसपर जया बच्चन ने काफी आक्रोशित हो उठीं। अब अपने साथ अपने पति का नाम लेने पर नाराज होना और भड़कना पूरे राज्यसभा। को भी अचंभित कर रहा है। क्योंकि यह सदन की परंपरा है कि वहां जब भी किसी महिला सांसद का नाम सम्मानपूर्वक नाम से पहले श्रीमती और बाद में पत्ति के नाम और उपनाम के साथ लिया जाता है।
जब सभापति जगदीप धनखड़ ने सपा सांसद जया जी का नाम उनके पति अमिताभ बच्चन के साथ लिया तो जया ने रिएक्ट करते हुए कहा, “मैं एक्टर हूं, फेस एक्सप्रेशन समझती हूं। धनकड़ जी माफ कीजिएगा आपका टोन सहीं नहीं है। राज्यसभा में हम सब एक साथी हैं। इसपर जगदीप धनखड़ ने कहा कि जया जी बच्चन एक्टर, बिना डायरेक्टर कुछ नहीं है। आपने वो नहीं देखा जो मैंने देखा है।”