भोपाल/ काला पीपल, मध्य प्रदेश: अभी हाल ही में कांग्रेस ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग बहुत प्रसारित की थी जिसमें उन्होंने यह दावा किया था कि काला पीपल विधानसभा का एक आम नागरिक अपने क्षेत्र में विकास को लेकर नाराज हैं और उसने क्षेत्र के विधायक घनश्याम चंद्रवंशी के फेसबुक वॉल पर कमेंट किया था। कमेंट के बाद घनश्याम चंद्रवंशी और इस व्यक्ति मोबाइल पर बात हुई थी। जिसको कांग्रेस ने बहुप्रसारित किया था। लेकिन लापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी का दावा है की यह व्यक्ति आम आदमी न होकर कांग्रेस का कार्यकर्ता है जिसने इरादतन योजनाबद्ध तरीके से यह कारनामा किया था।
आपको बता दें कि ग्राम तिलावट निवासी हरिओम पटेल ने कालापीपल भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी के वॉल पर कमेंट करके विकास न होने की बात कही थी। इस पर घनश्याम चंद्रवंशी ने फोन पर चर्चा कर मामले को समझने का प्रयास किया था और साथ ही इस व्यक्ति से कमेंट हटाने का निवेदन किया था। जिस पर बहस करते हुए इस व्यक्ति ने कमेंट नहीं हटाऊंगा जो करना है कर लो और क्षेत्र का कोई विकास न किया है ऐसी तमाम बातें कहीं थी। और दोनों की गर्मागर्म बहस का यह ऑडियो क्लिप कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बहुप्रसारित किया था।

इस ऑडियो क्लिपिंग में भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी। ने यह जानकारी विधि थी के ग्राम। तिलावट में 25 लाख का टीन शेड और 10 लाख का सड़क निर्माण कार्य विधायक निधि से कराया है। सारा पैसा वहीं दे दूं क्या। एक विधानसभा में कई गांव और क्षेत्र होते हैं और एक विधायक को सभी क्षेत्रों समुचित विकास का ध्यान रखना होता है। जहाँ ज्यादा आवश्यकता होती है वहां कार्य पहले कराने होते हैं। इस बात को ध्यान में रखा जाए। तो विधायक घनश्याम चंद्रवंशी की बात भी सही है।
भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने काला पीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी को टारगेट पर लेते हुए यह पोस्ट और इस तरह की बात फोन पर की थी और इसे वायरल किया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर ही फेसबुक वॉल पर जीतू पटवारी। बयान पर इसी व्यक्ति हरिओम पटेल का एक कमेंट मिल गया जिसमें वह जीतू पटवारी की तारीफ के साथ-साथ जय कांग्रेस विजय कांग्रेस कहते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह पोस्ट देखते ही भाजपा को भी मुद्दा मिल गया और भाजपा ने बता। दिया हरिओम पटेल एक कांग्रेस कार्यकर्ता है जिसने योजनाबद्ध तरीके से भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी को बदनाम करने के लिए कमेंट और मोबाइल पर बहस की थी। हरिओम पटेल एक कांग्रेस कार्यकर्ता हैं जो घनश्याम चंदवंशी। की छवि धूमिल करना चाहता है।
