ग्वालियर, मध्य प्रदेश: महाराष्ट्र क्षत्रिय हितशन्तक सभा मराठा बोर्डिंग हाउस पहली बार एक अनोखी भागवत कथा कराने जा रहा है अफसर है कैलाशवासी राजमाता माधवीराजे सिंधिया की प्रथम पुण्यतिथि का। मराठा बोर्डिंग। परिसर में इस श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 4 मई से 10 मई तक किया जा रहा है। कथा माँ अहिल्याबाई की परमभक्त मालवा की माटी में जन्मी 11 वर्षीय बाल कथा वाचक सुश्री लाड़ली सरकार होंगी। कथा का समय दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक रहेगा। भागवत कथा की तैयारी मराठा बोर्डिंग प्रांगण में शुरू हो चुकी है।
भागवत कथा का आयोजन महाराष्ट्र क्षत्रिय हितशन्तक सभा के अध्यक्ष बलराज शिंदे, जीवाजी क्लब के पूर्व अध्यक्ष संयोजक संग्राम कदम, सहसंयोजक एडवोकेट संजय सूर्यवंशी, रविंद्र पाटनकर एवं मीडिया प्रभारी गजेंद्र इंगले ने बताया कि कथा आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है। और साथ ही कथा में आने वाले श्रोताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है।

भागवत कथा से पूर्व गिर्राज मंदिर ओल्ड हाईकोर्ट से कथा स्थल तक सुबह नौ बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी,जिसमें अकोला सांसद सुरेन धोत्रे विशेष रूप से शामिल होंगे। कलश यात्रा में श्रद्धालु महिलाएं पीली साड़ी पहनकर सिर पर कलश लेकर चलेंगी। उन्होंने बताया कि 7 मई को कथा स्थल पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 8 मई को गोवर्धन पूजा होगी। 9 मई को रुकमणि विवाह एवं 10 मई को सुदामा चरित्र के साथ कथा समापन होगा। इसी दिन पूर्णाहूति एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दस हजार श्रद्धालु सम्मलित होंगे।
कथा की विभिन्न व्यवस्था समितियों में धमेंद्र गायकवाड, विजय पाटनकर, सुरेश शिंदे, मनोज मोरे, अमर कुटे, यशवंत बुधवत, सयाजीराव कदम, राजेन्द्र शिंदे सहित समाज के अन्य कई लोग शामिल हैं। कथा के आयोजकों ने शहरवासियों से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।
