ग्वालियर, मध्य प्रदेश। सतपुड़ा चलचित्र समिति और विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 8-9 मार्च को ग्वालियर में ‘ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में प्रदेश के फ़िल्म निर्माताओं की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और अवार्ड में एक लाख रुपये तक के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सिनेमा जगत से जुड़े सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्माता फ़िल्म निर्माण की बारीकियां भी मास्टर क्लास में सिखाएंगे।
विश्व संवाद केंद्र, मध्य प्रदेश के सचिव लोकेंद्र सिंह एवं कार्यक्रम सह संयोजक संजीव गोयल , सतपुड़ा चलचित्र समिति भोपाल के कार्यालय सचिव अभिनव द्विवेदी और आयोजन व्यवस्था प्रमुख डॉ. निशांत शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ 8 मार्च को दोपहर 2:30 बजे आईआईटीटीएम में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृति मंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी और विशेष अतिथि प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्री देवेंद्र मालवीय होंगे। अध्यक्षता सतपुड़ा चलचित्र समिति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री लाजपत आहूजा करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का समापन 9 मार्च को सायं 4 बजे प्रख्यात अभिनेता श्री समर जय सिंह एवं प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्री विनोद तिवारी के सानिध्य में होगा।
उन्होंने बताया कि ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल में चार श्रेणी (कैटेगरी) में फिल्में आमंत्रित की गई हैं। शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, कैंपस फिल्म एवं रील्स कैटेगरी। फेस्टिवल के विषय महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जनजाति समाज, ग्रामीण विकास, सामाजिक सद्भावना, भारतीय संस्कृति, हमारी धरोहर एवं लोकल सक्सेस स्टोरी पर आधारित हैं। फिल्म की अवधि भी निर्धारित की गई है, जिसमें शॉर्ट फिल्म 15 मिनट, डॉक्यूमेंट्री अधिकतम 25 मिनट और रील्स के लिए 1 मिनट समय तय किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्वालियर फ़िल्म फेस्टिवल में ओम नमः शिवाय फेम प्रख्यात अभिनेता श्री समर जयसिंह, चर्चित फिल्म ‘द कन्वर्जन’ के निर्माता-निर्देशक श्री विनोद तिवारी, डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म निर्माता श्री अतुल गंगवार, फ़िल्म समीक्षक श्री विनोद नागर सहित कई चर्चित हस्तियां एवं विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे।

एक लाख के मिलेंगे पुरस्कार
फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणी में पुरस्कृत श्रेष्ठ फिल्मों को कुल एक लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा चलचित्र समिति भारतीय चित्र साधना से संबद्ध है। भारतीय चित्र साधना 2 वर्षों में एक बार राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है। इसी तारतम्य में प्रान्त स्तरीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष ग्वालियर में किया जा रहा है।
171 फिल्मों की प्रविष्टियां आईं :
फेस्टिवल के लिए सभी श्रेणियों में कुल 171 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। स्क्रीनिंग समिति ने इनमें से 73 फिल्मों को फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया है, जिनमें 28 डाक्यूमेंट्री, 30 शार्ट फ़िल्म, 15 कैंपस फ़िल्म और रील्स प्राप्त हुई है।
