जबलपुर, मध्य प्रदेश: कंगना रानाउत ( Kangana Ranaut) की हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म इमरजेंसी ( Emergency) रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती जा रही है। इस फिल्म को लेकर जगह जगह विरोध और आपत्ति दर्ज की जा रही है। जैसा कि आप फिल्म के टाइटल से ही समझ सकते हैं। की यह फिल्म इमरजेंसी के समय और इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यालय से संबंधित है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका विवादित बयानों के लिए चर्चाओं में बनी रहने वाली कंगना रनौत कर रही हैं। इस फिल्म में दिखायी गयी आपत्ति जनक दृश्यों का विरोध अब मध्य प्रदेश में भी शुरू हो गया है।
जबलपुर सिख समाज ने इस फिल्म में सिख समाज के लिए आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए जाने का आरोप लगाया है। सिख समाज का आरोप है की फिल्म के ट्रेलर में सिख समाज। को अत्यंत नकारात्मक तरीके से दर्शाया गया है जबकि सिख समाज भारत की एकता अखंडता और स्वतंत्रता के लिए हर। क़ुर्बानी देने को तैयार रहता है। इमरजेंसी फिल्म में दिखाए गए विवादास्पद दृश्यों के मामले पर जबलपुर। सिख संगत की ओर से केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को अधिवक्ता नरिंदर पाल। सिंह रूप रहा ने नोटिस भेजा है जिसमें यह मांग की गई है की फिल्म का 6 सितंबर का प्रदर्शन। न किया जाए। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि फिल्म के प्रदर्शन से देश में सांप्रदायिक द्वेष उत्पन्न होगा और सिख समाज की छवि धूमिल होगी।
आपको बता दें कि इमरजेंसी के समय के हालातों पर बनाई गई इस फिल्म के निर्माता कंगना रानाउत, रेनू पिट्टी और उमेश कुमार बंसल हैं। कंगना रानाउत खुद इस फिल्म की निर्देशक भी हैं और मुख्य भूमिका भी वही अदा कर रही है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही कंगना ने अपने कई बयानों से पूरे देश में हलचल पैदा कर रखी है। इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी जगह जगह आपत्ति उठाए जाने की खबर है। अब मध्यप्रदेश में भी जबलपुर के सिख समाज द्वारा इस फिल्म के प्रदर्शन को रोकने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। अब देखना होगा कि यह फिल्म छह सितंबर को प्रदर्शित हो पाती है या नहीं?