मनुष्य और श्वान के बीच में सदियों से गहरा संबंध रहा है। ऐसा हमेशा समझा जाता है कि स्वान मनुष्य का मित्र है और मनुष्य कि मदद करता है कई लोगों के साथ उनके ऐसे व्यक्तिगत अनुभव हैं जब श्वान ने उनकी मदद की हो स्वान की उपयोगिता आदि काल से मनुष्य की रक्षा के लिए हुई है। मनुष्य ने हर क्षेत्र में श्वान को अपने रक्षा के लिए उपयोग किया है।
यही सब देखते हुए भारत की सुरक्षा एजेंसियां भी श्वान उपयोग करती है इसके लिए विशेष रूप से एक अलग स्वान स्कॉट। का गठन भी किया जाता है जिसमें श्वान को प्रशिक्षित करने वाले विशेषज्ञ भी शामिल होते हैं और स्वान। को भी अलग-अलग रैंक प्रदान की जाती है। इसी तरह बीएसएफ बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का स्वान स्क्वाड है जिसमें एक से एक जांबाज स्वान हैं। जो समय समय पर देश की रक्षा मैं अपना अमूल्य योगदान देते हैं।
इन श्वानों को देखना और इनके जाबाज कारनामो को देखना एक अच्छा खासा अनुभव रहता है लेकिन सामान्यतः एक नागरिक इन्हें नहीं देख पाता है। क्योंकि बीएसएफ में जिस जगह पर इन स्थानों को प्रशिक्षित किया जाता है और इनके स्टंट कराए जाते हैं वहां पर आम आदमी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाती है। यह स्वान थोड़े खतरनाक भी होते हैं और आम नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से ही आम नागरिकों को इनसे।दूर रखा जाता है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दिन इन स्वान स्टंट शो परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जाता है। यह श्वान शो इस कार्यक्रम का सेंटर अट्रैक्शन बन जाता है क्योंकि स्कूल से आए छोटे बच्चों में इसे देखने के लिए खासा उत्साह रहता है। तो जो लोग यह स्वांग शो नहीं देख पाए हों वह नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं इसमें हमने उस श्वान शो और वहां श्वान द्वारा किए गए सभी करतब को कैमरे में कैद किया है।
देखिए स्वान के शानदार जांबाज करतब
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…