ग्वालियर मध्य प्रदेश: जीडीसीए के उपाध्यक्ष , एमपीएल के चैरमैन व उद्यमी महानआर्यमन सिंधिया अपने तीन दिवसीय यूएई के दौरे पर है जहां वे भारतीय मूल के लोगों से मिल रहे है । पीएम मोदी का यूएई में इस वर्ष हुए अहलान मोदी कार्यक्रम के प्रमुख संघठन आईपीएफ के यूथ चैप्टर का उद्घाटन करने जा रहे है । आज भारतीय स्टार्ट अप को नई शक्ति व ऊर्जा देने के लिए आईपाईएफ स्टार्ट अप अध्यक्षता महानआर्यमन सिंधिया ने की , आज इस विशेष कार्यक्रम में पूरे भारत से 150 स्टार्ट अप ने रेजिस्टर किया । इसके बाद कई स्टार्ट अप ने पिच किया । इनमे से कुछ स्टार्ट अप को तुरंत फ़ंडिंग फ़ंडर ने तुरंत कंफिर्म किया । आज इस कार्यक्रम में दुबई में भारत काउन्सिल जेनरल आफ इंडिया व बॉलीवुड ऐक्टर विवेक ओबराय भी पधारे ।
7 करोड़ रुपयों का फंड हुआ तैयार
महानआर्यमन सिंधिया की अध्यक्षता में आज गठन हुए आईपीएफ स्टार्ट अप हब में सात करोड़ रुपयों का पूल बना । यह 7 करोड़ रुपए भारतीय स्टार्ट अप कम्पनियों को फंड अगले एक साल में लिए जाएँगे ।
महानआर्यमन के लिए भावुक हुए विवेक ओबराय
आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रूप में पधारे बॉलीवुड ऐक्टर व उद्यमी विवेक ओबराय मंच से बोलते हुए भावुक हो गए । उन्होंने कहा महानआर्यमन की अध्यक्षता में मैं इस मंच पर आज मुझे शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ । मैंने बहुत छोटी उम्र से महानआर्यमन को जानता हूँ । महानआर्यमन खुद को खुद बनाया है , खुद संघर्ष किया है और आज यहाँ तक का सफ़र किया है ।
महानआर्यमन सिंधिया ने कहा भारत बनेगा वर्ल्ड का नम्बर 1 आईपीएफ से स्टार्ट अप को मिलता रहेगा सहयोग ।
महानआर्यमन सिंधिया ने मंच से भारत यूएई सम्बंध में बड़ी चर्चा की , साथ में भारतीय स्टार्ट अप के पूरे विश्व में ग्रोथ की बात कही , भारत का इकॉनमी ग्रोथ तेज़ी से हो रहा है और दिन दूर नहीं जब हम विश्व की नम्बर वन इकॉनमी बनने की बात कर रहे होंगे ।