अमेरिका को सपनों का देश कहा जाता है, जहां की लाइफस्टाइल, जॉब्स और ग्लैमर दुनियाभर के लोगों को हमेशा अपनी ओर खींचती है लेकिन इस चमक-दमक के पीछे की एक ऐसी हकीकत हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप हैरान हो जाएंगे। अमेरिका के सिएटल शहर का नाम दो आपने सुना ही होगा जो बड़ी बड़ी नामचीन कंपनियों के मुख्यालय के लिए विश्व भर में विख्यात है। इसी सिएटल शहर की एक गली की अब वेश्यावृत्ति का केंद्र बन चुकी है। यह पूरी खबर हम आपको अमेरिका की डेली स्टार पत्रिका की रिपोर्ट के आधार पर बता रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सिएटल की इस गली को ‘द ब्लेड’ के नाम से जाना जाता है, जहां हर रात महिलाएं कम कपड़ों में ग्राहकों को लुभाने के लिए सड़कों पर खड़ी नजर आती हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस गली के पास ही दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियां जैसे अमेजन और एप्पल के ऑफिस भी मौजूद हैं. लेकिन इसके बावजूद, इस इलाके में वेश्यावृत्ति का धंधा तेजी से फैल रहा है।
स्थानीय दुकानदार डटन क्लार्क के मुताबिक-कोविड के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं. पिछले साल इस गली में हर वक्त 50-60 महिलाएं खड़ी रहती थीं, जो ग्राहकों की तलाश में रहती थीं। सबसे दर्दनाक बात यह है कि इन महिलाओं में से कई की उम्र बेहद कम होती है. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि यहां आने वाले ग्राहकों में से एक तिहाई लोग आसपास की बड़ी टेक कंपनियों में काम करने वाले प्रोफेशनल्स होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गली में वेश्यावृत्ति के साथ-साथ अपराध भी बढ़ गए हैं। जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है. यहां की घटनाओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है.अब यह गली सिर्फ वेश्यावृत्ति का केंद्र नहीं, बल्कि बढ़ते अपराधों की वजह से भी चर्चा में है. जिसने स्थानीय निवासियों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है।
यहां सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि जिस क्षेत्र में यह द ब्लेड नामक चर्चित और बदनाम गली है वह क्षेत्र दुनिया की तमाम नामचीन कंपनियों के लिए जाना जाता है और सीएटल का पॉश कमर्शियल एरिया है। और यहां के स्थानीय निवासी इस समस्या से परेशान भी है। यहां तमाम बड़ी कंपनीज हैं और तमाम हाई प्रोफाइल कर्मचारी यहां काम करते हैं। इनमें से ज्यादातर कर्मचारी बाहरी शहरों और देशों से होते हैं। यह भी एक कारण हो सकता है कि यह वेश्यावृत्ति का धंधा यहां खूब पनप रहा है।