अभी हाल ही में अमूल आइसक्रीम के द्वारा लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है खबर ग्रेटर नोएडा से है जहां पर एक परिवार ने ऑनलाइन अमूल की आइसक्रीम मंगाई थी लेकिन जब आइसक्रीम का पैकिंग खोला गया तो उसमें ऊपर ही एक काले रंग का कीड़ा नजर आया यह कीड़ा लंबा सा कनखजुरा था। बच्चों के लिए मैंगो शेक बनाने के लिए मंगाई गई आइसक्रीम में खतरनाक कीड़ा निकालने पर परिवार के होश उड़ गए और परिवार में मां ने यह चिंता व्यक्त की की अच्छा हुआ कि अमूल आइसक्रीम की पैकिंग उन्होंने खुद खोली बच्चे खोलते हो बिना देखे खा लेते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जैसे ही आइसक्रीम में यह खतरनाक कीड़ा निकला परिवार ने अमूल आइसक्रीम सप्लाई करने वाली कंपनी बिच्छेद को इसकी जानकारी दी ब्लैकिट ने आइसक्रीम वापस मांगते हुए अमूल कंपनी द्वारा संबंधित परिवार को फोन आने की बात कही मामला बहुत गंभीर है इसलिए परिवार ने इस मामले की शिकायत खाद्य विभाग से की खाद्य विभाग ने आइसक्रीम के सैंपल लेकर 15 दिन में रिपोर्ट देने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अमूल आइसक्रीम डिलीवर कंपनी बिच्छेद और अमूल दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पीड़ित ग्राहक द्वारा सोशल मीडिया एक पर किया गया पोस्ट और वायरल वीडियो
हालांकि अमूल के अधिकारियों का कहना है कि हमने संबंधित परिवार से उसे आइसक्रीम का पैकिंग वापस मांगा था जिससे हम जांच कर सकें जांच के बाद ही हम किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे हमारे यहां आइसक्रीम निर्माण में उच्च क्वालिटी के मापदंडों का ध्यान रखा जाता है जिसे देखने के लिए हमने संबंधित परिवार को अपने प्लांट में भी बुलाया है।
आपको बता दें कि आमतौर पर यह अवधारणा है कि पैकेज्ड फूड स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं लेकिन पैकेज फूड में कई बार इस तरह की शिकायतें आती है तमाम ऐसी खबरें अभी तक आ चुकी हैं जहां पैकेज फूड में फफूंद दिया कोई कीड़े पाए गए हो यह अमूल आइसक्रीम का पहला मामला नहीं है जिसमें किसी ग्राहक ने इस तरह की शिकायत की हो। कुछ महापूर्व मुंबई में तो एक आइसक्रीम कौन में एक मानव उंगली तक निकाली थी जिसकी शिकायत भी की गई थी। ऐसी तमाम घटनाएं बताती हैं की बड़ी-बड़ी कंपनी खाद्य सामग्री बनाते वक्त देश के कानून के मुताबिक बनाए गए मैप डंडों का पालन नहीं करती हैं।
हर वर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो…
भोपाल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने जीत की एक…
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को बड़ा झटका…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: रेलवे स्टेशन और होटल के बाहर विवाद कर रही चार महिलाओं को…
नई दिल्ली; भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शादी के बंधन में बंध…