ग्वालियर मध्य प्रदेश: दतिया में होटल में पकड़े गए सेक्स। रैकेट के बाद लंबे समय से ग्वालियर में भी यह मांग उठ रही थी कि तमाम क्षेत्र के कई होटल ऐसे हैं जो इस तरह की गतिविधियों के लिए संचालित है। पुलिस भी इस मामले में क्लू की तलाश में थी। इसी बीच विश्वविद्यालय थाने को सूचना मिली के थाना क्षेत्र में एक ऐसा होटल संचालित है जो सेक्स रैकेट चला रहा है जहां तमाम युवतियों को तैयार रखा जाता है। और ग्राहकों के आने पर सेक्स गतिविधियां संचालित की जाती है। मुखबिर कि सूचना पर होटल में चल रहे सेक्स? रैकेट प्राणी का भंडाफोड़ पुलिस ने कर दिया है।अब अन्य तमाम क्षेत्रों के होटल भी पुलिस की रडार पर हैं।

होटल में रेड के दौरान। मौके से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक युवती को हिरासत में लेकर होटल में मैनेजर के पद पर पदस्थ नेपाली युवती और दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर होटल संचालित करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में होटल स्मार्ट हवेली इन में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम घटित कर संबंधित थाना विश्वविद्यालय पुलिस सहित अन्य पुलिस के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मुखबिर के बताएं स्थान पर पुलिस टीम पहुंची।
पुलिस ने। छापामार कार्रवाई करते हुए होटल स्मार्ट हवेली इन में छापा मारा होटल के अंदर पुलिस को आधा दर्जन युवती और दो अगल अगल कमरों में युवक आपत्तिजनक हालत में युवतियों के साथ मिले। वही होटल के अंदर जब छानबीन की गई तो भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने बरामद की हैं। मौके से पुलिस ने होटल में मैनेजर के रूप में कार्यरत नेपाल की एक युवती को भी हिरासत में लिया होटल में काम करने वाले अन्य कर्मचारी पुलिस को देखकर होटल की छत के रास्ते भाग निकले।

मौके पर मिली महिला मैनेजर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यह होटल दीपक शर्मा का हैं। जो अभी कहीं बाहर हैं फिलहाल पुलिस ने होटल से बरामद युवतियों के बयान पर होटल संचालक, होटल की महिला मैनेजर दो ग्राहक सहित 4 लोगों पर अनेतिक दह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मौके से दो ग्राहक और महिला होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर होटल संचालक दीपक शर्मा की तलाश शुरू कर दी हैं।
आपको बता दें कि शहर के सिटी सेन्टर , थाटीपुर शिंदे की छावनी, रेलवे स्टेशन राक्सी के कई क्षेत्र हैं। यहाँ के आसपास के रहवासियों यह शिकायत है।ये वहां स्थित होटल में अनैतिक गतिविधियां होती हैं। तमाम ऐसे होटल संचालित हैं जहां पर ओयो के एप।से ऑनलाइन बुकिंग की जाती है। ऐसी जानकारी भी मिली है कि कई होटल बिना पहचान पत्र के भी ग्राहकों को रूम अलॉट कर देते हैं। अब देखना होगा कि क्या आगे एक मुहिम चलाकर पुलिस इस तरह के अन्य होटलों में चल रही अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगाने में कामयाब होती है या नहीं?