ग्वालियर मध्य प्रदेश: शनिवार 12 अप्रैल को पूरे देश में महाबली हनुमानजी। का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ग्वालियर में भी कई जगह पर झांकियां लगाकर। रोम मंदियों को सजाकर धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। संकट मोचन हनुमान बालाजी धाम मंदिर गोलपाड़ा पर 3 दिवसीय हनुमत जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार को प्रारंभ हुई रामचरितमानस अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ आज मूर्ति का पंचामृत अभिषेक करके चोला चढ़ाया गया। प्रभु हनुमान जी महाराज को 56 व्यंजनों का भोग लगाया ।

हनुमान जन्त्सव के अवसर पर शाम 6:00 बजे कोटेश्वर मंदिर से विशाल राम हनुमान यात्रा रथ यात्रा को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाई विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले राम लला की आरती उतारी फिर सीताराम जी लक्ष्मण और हनुमान जी की आरती उतार कर यात्रा शुरू की। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा ने भी हनुमान जन्मोत्सव। के इस अवसर पर बालाजी धाम मंदिर द्वारा निकाले गए झाँकी और रथ पर पुष्प वर्षा कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया।
चरण सेवक जगदीश तोमर ने बताया कि संकट मोचन बालाजी धाम मंदिर में तीन दिवसीय हनुमत जन्मोत्सव मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज विशाल रथ यात्रा निकाली जा रही है इसमें सबसे आकर्षक अयोध्या में विराजे राम लला की कृष्ण मूर्ति की झांकी है इसके साथ ही 12 फुट के हनुमान जी और काली माता का नृत्य आकर्षण रहा राम दरबार बाल हनुमान और हनुमान जी महाराज सहित कई झांकियां भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही।
