ग्वालियर मध्य प्रदेश: हाथरस के इंटर कॉलेज के अय्याश प्रोफेसर का मामला थमा ही नहीं था कि ग्वालियर के संगीत विश्वविद्यालय भी अब लगभग एक ऐसी घटना निकल कर सामने आ रही है जिसमें एक प्रोफेसर रात में छात्राओं के साथ अश्लील चैट करता था और उनसे गलत बात की डिमांड करता था। ऐसा आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्राओं और संगीत विश्वविद्यालय के अन्य छात्राओं ने आज वीसी ऑफिस में जमकर हंगामा किया।

ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय में ABVP कार्यकर्ताओं ने छात्राओं के साथ मिलकर धरना देकर हंगामा कर दिया छात्राओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। इतना ही नही छात्राओं को रात में कॉलिंग कर पर्सनल मिलने के लिए प्रोफेसर के द्वारा अश्लील मैसेज भेजे जाते हैं। छात्रों ने कुलपति के चेंबर में बैठकर प्रदर्शन कर प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय में आज दोपहर हंगामा खड़ा हो जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन कर नारे बाजी शुरू कर दी AVBP कार्यकर्ताओं और विश्वविद्यालय की छात्राओं ने कुलपति के चेंबर में बैठकर प्रदर्शन कर आरोप लगाया है कि विवि के प्रोफेसर साजन कुरियन मैथ्यू का कॉलेज की छात्राओं के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है वह छात्राओं को प्रताड़ित करते हैं इतना ही नहीं रात 10 बजे के बाद प्रोफेसर कॉलेज की छात्राओं को कॉलिंग कर अश्लील मैसेज भेजते हैं। AVBP कार्यकर्ताओं की मांग है कि प्रोफेसर के खिलाफ यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
