Friday, April 4, 2025
30.2 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
HomeExclusiveवीआरजी के वार्षिक उत्सव में सिंधिया ने किया छात्राओं से संवाद, दी...

वीआरजी के वार्षिक उत्सव में सिंधिया ने किया छात्राओं से संवाद, दी बड़ी सीख

ग्वालियर मध्य प्रदेश: महाविद्यालय परिसर में श्रीमंत सिंधिया जी का आगमन प्रातः 10ः30 बजे हुआ, प्रथमतः उन्होंने गांधी उद्यान में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं राजमाता उद्यान में श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की। ततपश्चात् प्रतिभा मंच पर माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा आये हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागतगान का गायन किया। ततपश्चात् श्रीमंत सिंधिया ने महाविद्यालय की नवीन पुस्तकालय भवन, ललितकला संकाय भवन, वाणिज्य विभाग के प्रथम तल भवन एवं विज्ञान संकाय के प्रथम तल भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमंत सिंधिया जी का महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योति उपाध्याय ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर स्वागत किया तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी, ऊर्जा मंत्री म.प्र.शासन एवं ग्वालियर जिले के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया जी का भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने भी आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योति उपाध्याय ने श्रीमंत सिंधिया जी के व्यक्तित्व को समाहित करते हुए प्रशस्ति गान की प्रस्तुति करते हुए, स्वरचित प्रशस्ति-पत्र भेंट किया। महाविद्यालय के विकास का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय एवं ग्वालियर के विकास हेतु श्रीमंत सिंधिया जी से आग्रह किया। इस अवसर पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुए श्रीमंत सिंधिया जी ने नारी सशक्तिकरण के लिए छात्राओं के सशक्त होने पर बल दिया तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में आजी अम्मा श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया द्वारा किये गये प्रयासों का उल्लेख किया तथा छात्राओं को शिक्षा प्राप्त कर अंतरिक्ष, खेल रक्षा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं से संवाद करते हुए श्रीमंत सिंधिया जी ने छात्राओं द्वारा किये गये प्रश्नों का उत्तर दिया और नगर विकास, स्वच्छता, जल संरक्षण आदि क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ततपश्चात् महाविद्यालय की छात्रा गुंजन उपाध्याय ने शास्त्रीय (कथक) नृत्य की प्रस्तुति की। तथा नृत्य विभाग की छात्राओं ने समूह लोक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तथा महाविद्यालय की संगीत विभाग की छात्राओं ने लांगुरिया समूह लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। ततपश्चात् आगन्तुक अतिथियों एवं महाविद्यालय की प्राचार्य ने महाविद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं-जीवाजी विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची मेें प्रथम स्थान प्राप्त कर, स्वर्णपदक विजेता छात्राओं-अंकिता टंडन, नंदिता खरे, जूही सक्सेना, राशि कश्यप को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। तथा युवा उत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृति एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। तथा राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाली छात्राओं-गुंजन उपाध्याय तथा नीति स्नेही को भी सम्मानित किया गया। मुस्कान मांझी, कशिश मुखरैया, आकांशा कुमार पटेल ने अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर में आयोजित प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया तथा छात्रा आकांशा ने स्पोर्टस् चेम्पियनशिप की ट्राफी प्राप्त की इस असाधारण उपलब्धि के लिए छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। छात्रा मधु चौहान ने 26 जनवरी को कर्तव्य पथ नई दिल्ली में आयोजत गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया, उसे भी इस अवसर पर ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। एनसीसी की छात्राऐं-सलोनी, खुशी माहौर, आकांक्षा शर्मा तथा देवयानी सेंगर का चयन अखिल भारतीय थल सेना शिविर के लिए किया गया तथा मानसी तोमर को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ निदेशालय की सर्वश्रेष्ठ कैडिट का सम्मान मिला, उन्हें भी इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने ट्राफी से सम्मानित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की लगभग 3000 छात्राओं सहित नगर के गणमान्य नागरिक तथा महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। छात्राओं ने श्रीमंत सिंधिया जी से विज्ञान संकाय में प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक शास्त्र, रसायनशास्त्र तथा गणित विषय में एम.एस.सी. की कक्षाऐं तथा कला संकाय में इतिहास एवं अंग्रेजी विषय में एम.ए. की कक्षाऐं प्रारम्भ करने की मांग की एवं महाविद्यालय में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राध्यापक डॉ. रेनू एस. नायर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी, डॉ. साधना तोमर द्वारा किया गया।

Gajendra Ingle
Gajendra Ingle
Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular