ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर में इस समय चोरों का एक ऐसा अनोखा। मामला सामने आया है। जिसमें ये चोर चोरी नहीं कर रहे हैं बल्कि चोरी से पहले रहवासियों और पुलिस के लिए एक चुनौती पेश कर रहे हैं। वह चुनौती ऐसे है कि चोरी से पहले ही ये लोग घरों में पर्चियां फेंक रहे हैं और पर्चियां फेंक कर साफ-साफ शब्दों में धमकी दे रहे हैं कि हमें चोरी करने दो। नहीं तो जान से मार देंगे। हालांकि अभी तक पर्ची फेंकने के बाद किसी घर में इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है लेकिन इस तरह की पर्चियों से। रहवासी दहशत में हैं। और चोरों की बुलंद हौसले एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
ग्वालियर के पिंटो पार्क क्षेत्र के सूर्य विहार कालोनी में गुरुवार को एक अजीबो गरीब मामला सामने निकलकर आया है जहाँ चोरों का आतंक इन। दिनों पहले से ही बढ़ा हुआ है और अब चोरों ने एक नई चुनौती पेश कर दी है। चोरों ने लोगों के घरों में पर्ची फेंकी है जिसमें उन्होंने एक चुनौती। और धमकी भी दी है। इन पर्चियों पर चोरों ने स्थानीय निवासियों को धमकाते हुए लिखा है कि उन्हें शांति से चोरी करने दी जाए अन्यथा वह लोगों को जान से मार देंगे। इस तरह की घटनाओं को लेकर क्षेत्र के निवासियों में भय व्याप्त है।

इस मामले में संबंधित क्षेत्र के गोला। का मंदिर थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा का कहना है कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में चोरी की कोई घटना सामने नहीं आई है जिन पर्चियों की बात रहवासी कर रहे हैं वह रात को कोई शरारती तत्त्व तत्त्व छोड़ गया है। लेकिन इस मामले में भी अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। जबकि कालोनी के रहवासियों का कहना है कि इस मामले में पुलिस को सूचना दी थी और कुछ पुलिसकर्मी मौका मुआयना करने भी आए थे। और जिस समय पुलिस मौके पर थी उस समय घर की बाउंड्री से कुछ चोर कूद रहे थे लेकिन पुलिस ने उनको न तो रोका ना उनके खिलाफ कार्रवाई की।
अमूमन आप फिल्मों में ही देखते हैं कि चोर चोरी करने से पहले चोरी की जानकारी देकर या इस तरह की पर्चियां डालकर सिस्टम को चुनौती देता है। और पूरा सिस्टम उस चोरी को रोकने के प्रयास में लगा रहता है। इसके बाद भी चोर अपने चोरी के कारनामे को अंजाम दे देते हैं। जिस तरह से यहाँ यह पर्ची फेंक कर रहवासियों को धमकी दी जा रही है यह किसी शरारती तत्व की हरकत भी हो सकती है। लेकिन यदि इसमें एक प्रतिशत भी सत्यता हो तो पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि यह चोरों ने जो एक फिल्मी ट्रेलर दिखाया है यह इस तरह की फिल्म की पूरी हकीकत न बन जाए।
