Monday, December 23, 2024
18.1 C
Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeBusinessदुनिया के नंबर 1 अमीर एलन मस्क के जीवन से सीखें सफलता...

दुनिया के नंबर 1 अमीर एलन मस्क के जीवन से सीखें सफलता का मंत्र

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क इस इंडेक्स में सबसे ऊपर हैं और 400 अरब डॉलर की संपत्ति को पार करने वाले पहले शख्स बन गए हैं। 14 दिसंबर, 2024 तक मस्क की संपत्ति 442 अरब डॉलर आंकी गई है। हाल ही में मस्क की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, खासकर पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद मस्क ट्रंप के लिए एक अहम डोनर और समर्थक थे। एलन मस्क की सफलता और उनकी बढ़ती संपत्ति देखकर आज हर युवक के मन में यह खयाल आता है कि वह अपने जीवन में इस तरह सफल कैसे हो सकता है। जिस तरह से ऐलेन मस्क सफलता के पायदान पर आगे बढ़े हैं। और आज टॉप पर हैं वह हर युवा के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुके हैं। 

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने के पीछे कई वजहें हैं: 

टेस्ला की सफलता: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला, दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है. टेस्ला के शेयरों में बढ़ोतरी ने एलन मस्क की संपत्ति में काफ़ी योगदान दिया. 
स्पेसएक्स की सफलता: स्पेसएक्स, अंतरिक्ष अन्वेषण की दिग्गज कंपनी है. स्पेसएक्स के लेन-देन से भी एलन मस्क की संपत्ति बढ़ी है. 
ट्विटर की खरीदारी: एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. यह टेक जगत का अब तक का तीसरा सबसे बड़ा सौदा था. 
न्यूरालिंक में इन्वेस्टमेंट: एलन मस्क, न्यूरालिंक के को-फ़ाउंडर हैं. यह कंपनी, इंसानी दिमाग में लगने वाली पहली चिप बनाने पर काम कर रही है. 
Open AI से जुड़ाव: एलन मस्क, AI सेक्टर की दिग्गज कंपनी Open AI के भी को-फ़ाउंडर हैं।

मस्क का बचपन काफी परेशानियों से घिरा हुआ था, लेकिन वह आज अपने दम पर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. बता दें बचपन में मस्क को ब्वॉयलर की सफाई का काम मिला था, जिसके लिए प्रति घंटा 18 डॉलर मिलते थे और आज वह प्रति घंटा करीब 140 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. आइए आपको इनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में बताते हैं कि उन्होंने कैसे यहां तक का सफर तय किया है। एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ. उन्हें बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत शौक था. वे बचपन में बहुत शांत स्वभाव के थे, इस कारण दोस्त उन्हें परेशान भी करते थे. एलन ने 10 साल की उम्र में कम्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली थी और 12 साल की उम्र में उन्होंने ‘ब्लास्टर’ नाम से एक वीडियो गेम तैयार कर लिया था।

दक्षिण अफ्रीका में 28 जून 1971 में जन्मे एलन रीव मस्क दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका के नागरिक हैं। उनकी मां माये मस्क मॉडल और डाइटीशियन थीं, जबकि एरॉल मस्क इलेक्ट्रोमेकेनिकल इंजीनियर थे। एलन मस्‍क तीन संतानों में सबसे बड़े हैं। उनका बचपन किताबों और कंप्यूटर के बीच बीता. वह 1995 में पीएचडी करने के लिए अमेरिका की सिलिकॉन वैली पहुंचे। उन्होंने यहां की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अप्लाइड फिजिक्स विभाग में दाखिला लिया, लेकिन दो ही दिन बाद उसे छोड़कर आ गए। उस वक्त छोटे भाई किम्बल मस्क ने क्‍वींस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा कर लिया था।  किम्बल एलन से 15 महीने छोटे हैं। वह भाई के पास कैलिफोर्निया आ गए। उस दौरान इंटरनेट का दौर शुरू ही हुआ था। दोनों भाइयों ने मिलकर एक स्टार्टअप शुरू करने का फैसला लिया. उन्‍होंने उसका नाम जिप-2 रखा। यह एक ऑनलाइन बिजनेस डायरेक्ट्री थी, जो नक्शों से लैस थी। एलन मस्‍क ने 1993 में सबसे पहले एक पुरानी बीएमडब्‍ल्‍यू कार खरीदी थी। यह कार 1978 में बनी थी और उसके कार के शीशे को बदलने के लिए एलन मस्‍क ने 20 डॉलर में एक कबाड़ की दुकान से पुराना शीशा खरीदा था।

मस्क और उनके भाई किंबल ने साल 1999 में अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी ‘जिप-2’ का सौदा किया था। यह पैसा उन्होंने ‘एक्स डॉट कॉम’ कंपनी में लगाया, जो आज ‘पे-पाल’ के नाम से जानी जाती है। इसके बाद में मस्क ने अंतरिक्ष खोज से जुड़ी तकनीकों पर काम किया, जिसे ‘स्पेस-एक्स’ नाम दिया गया। इसके बाद साल 2004 में मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की नींव रखी। साल 2008 में आई वैश्विक आर्थिक मंदी के समय मस्क काफी परेशानियों का सामना कर रहा थे और इसी दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें अपने खर्चों के लिए दोस्तों से उधार लेना पड़ा। 

सफलता के लिए एलन मस्क का ‘सक्सेसफुल फॉर्मूला’

कभी भी नई चीजों की शुरुआत करने से डरना नहीं चाहिए.

पहले आपको यह मानना होगा कि कुछ संभव है, उसके बाद ही संभावना घटित होगी.

वास्तव में आप जो करते हैं उसे पसंद करते हैं.

जिद्दी होना जरुरी है. आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जब तक आप हार मानने को मजबूर न हों.

यदि आप सुबह उठते हैं और सोचते हैं कि यह दिन आपका सबसे अच्छा दिन होने वाला है तो वह अच्छा ही होगा.

असफलता एक विकल्प है. अगर चीजें असफल नहीं हो रही हैं तो इसका मतलब आपका ग्रोथ रुका हुआ है.

कंपनी बनाना एक केक बनाने की तरह है. आपको इसमें सारी सामग्री सही मात्रा में डालनी पड़ेगी.

जमकर काम करो, मेरा मतलब है कि आपको बस हर हफ्ते 80 से 100 घंटे एक हफ्ते में लगाने होंगे. यह सफलता की बाधाओं को बेहतर बनाता है. यदि अन्य लोग 40 घंटे एक हफ्ते में काम कर रहे हैं और आप 100 घंटे कर रहे हैं, तो आप जानते हैं कि जितना आप चार महीने में हासिल करेंगे उतना उन्हें हासिल करने में एक साल लग जायेगा।

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 85?

आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Elon Musk को नहीं जानता होगा।  दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति में एलन मस्क का नाम शामिल है। एलन दुनिया के प्रसिद्ध, असाधारण व्यवसायी, स्पेस एक्सप्लोरर, इंजीनियर, टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर, निवेशक, इंडस्ट्रियल डिजाइनर और रचनात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं। इस लेख में ऐलन मस्क के जीवन से संबंधित और उनकी सफलता से संबंधित तमाम जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्र कर आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है। निस्संदेह एलन मस्क इस समय विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति हैं लेकिन उनकी सफलता के पीछे की जो जानकारी हमें प्राप्त हुई है हम उसकी पुष्टि नहीं करते। 

theinglespost
theinglespost
Our vision is to spread knowledge for the betterment of society. Its a non profit portal to aware people by sharing true information on environment, cyber crime, health, education, technology and each small thing that can bring a big difference.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular