ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने आज ग्वालियर के कलेक्ट्रेट सभागार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती (25 दिसंबर) के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल द्वारा आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में सहभागिता कर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
25 से 27 दिसम्बर तक चलने वाले तीन दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों द्वारा ग्वालियर-चंबल संभाग सहित ग्वालियर की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश व राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के मरीजों का इलाज किया जायेगा। आपको बता दें कि इतने सभी विकास के बाद भी आज ग्वालियर व इसके आसपास के लगभग एक दर्जन जिले विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। जब भी कोई। गंभीर बीमारी होती है तो इस क्षेत्र के लोगों को दिल्ली जाना होता है और दिल्ली एम्स में मरीजों का बहुत बोझ होने के कारण ज्यादातर मरीजों को दिल्ली एम्स में प्रवेश नही मिल पाता है। और जो लोग सक्षम है वह तो दिल्ली के निजी अस्पतालों मेरे तक इलाज के लिए पहुंच जाते हैं लेकिन गरीबों को मायूस लौटना पड़ता है।
ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर को कुछ ऐसी सौगात। देने के लिए प्रयासरत है जो लम्बे समय तक ग्वालियर के नागरिकों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा लाभ देती रहेगी। सदस्य अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर सांसद भरत सिंह कुशवाह के प्रयास से ग्वालियर में एक भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है। यह अब तक का मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर होगा।ऐसी संभावना जताई जा रही है। इस शिविर में 160 से अधिक चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। साथ ही तमाम जांच मशीन भी इस शिविर में उपलब्ध कराई जा रही हैं। पिछले कई दिनों से प्रशासन और सांसद स्वयं लगातार इस शिविर की तैयारी में लगे हुए हैं। इस शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस शिविर का लाभ अंचल के अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें कि ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह एम्स की गवर्निंग कमिटी के सदस्य हैं। और अंचल की स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। अंचल के लोगों को अच्छे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वह अपना पहला कदम इस स्वास्थ्य शिविर के रूप में ले चुके हैं। जब सांसद कुशवाह से पूछा गया कि इस शिविर के आगे। क्या आपकी ग्वालियर में एम्स खोलने की भी तैयारी है तो उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी। का सपना था कि हर राज्य में कम से कम एक एम्स खुले। जिसके तर्ज पर भोपाल में एम्स खुल चुका है। ग्वालियर चंबल अंचल तथा आस-पास के कई जिले के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 400 km दूर अब या तो भोपाल या दिल्ली जाना होता है। यदि ग्वालियर में एम्स शुरू होता है तो यह एक अच्छी शुरुआत होगी।और इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। सांसद भारत सिंह कुशवाह के इस जवाब से समझा जा सकता है कि यह स्वास्थ्य शिविर तो। मात्र एक शुरुआत है। भारत से कुशवाह का लक्ष्य क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ देने के लिए एम्स की स्थापना करना भी है। जिसके लिए वह अपना पहला कदम आगे बढ़ा चुके हैं।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने अल्पकालिक ग्वालियर दौरे के…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर के विकास की बात, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ की थीम…