ग्वालियर मध्य प्रदेश: कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवती एक डेढ़ उम्र के व्यक्ति को चप्पलों से कूट रही थी। उस युवती के साथ एक महिला भी थी जो उसकी मां बताई जा रही थी वह भी उस आदमी को खरी खोटी सुना रही थी और तमाचे मार रही थी। इस वीडियो में यह आदमी अपनी गलती मानते हुए गिड़गड़ाता हुआ नजर आ रहा था। अपने गलती के क्षमा के लिए युवती और उस महिला के पैर भी छू रहा था। यह पूरा वीडियो देखकर लग रहा था। कि कोई आम मन चला होगा जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑटो टेम्पो बस में बैठ कर। लड़कियों से छेड़छाड़ करता होगा। लेकिन वीडियो वायरल होने के कुछ समय बाद आदमी की जो हकीकत निकलकर आई वह चौंकाने वाली है।
वीडियो में लड़की से छेड़छाड़ के बाद गिड़गिड़ाकर माफ़ी माँगने वाला यह अधेड़ आदमी मध्यप्रदेश सरकार का एक जिम्मेदार अधिकारी है। जब इसका वीडियो वायरल होते होते सभी जगह पहुंचा तब यह जानकारी सामने आई के यह व्यक्ति ग्वालियर। के कुलेथ में ही पदस्थ नायब तहसीलदार लाल सिंह राजपूत है। यह वह शर्मसार करने वाली घटना ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में हुई थी। जहां पर पुरवा चौराहे पर जब इस लडकी ने इस व्यक्ति की छेड़छाड़ से तंग आकर इसे ई। रिक्शा से उतारा और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। उस समय किसी को भी यह नहीं पता था यहाँ यह व्यक्ति मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग का एक जिम्मेदार अधिकारी एक नायब तहसीलदार है। अब जब यह खुलासा हो गया है तो इस खुलासे के बाद एक और बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
बेटी बचाओ की बात करने वाली मध्य प्रदेश सरकार में क्या ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी भी काम कर रहे हैं जो आम रास्ते पर चलती आप की बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं। जब कोई आम मनचला सिरफिरा इस तरह की हरकत करता है तो हम शासन के जिम्मेदार अधिकारियों से ही न्याय की उम्मीद रखते हैं। लेकिन यहां तो यह रक्षक ही भक्षक बन चुका है। जिस तरह से यह व्यक्ति इस वीडियो में गिड़गिड़ा कर माफी माँगता हुआ दिखायी दे रहा है। वह साफ दर्शाता है के। इसको खुद को भी अहसास है कि इसने एक बहुत ही गिरी हुई हरकत की है। जिसकी वजह से वह पैरों में गिर कर माफी मांगने को भी तैयार है। लेकिन यह व्यक्ति मध्य प्रदेश शासन में एक जिम्मेदार पद पर है एक क्षेत्र का नायक तहसीलदार है।एक ग्रामीण क्षेत्र में इसकी पोस्टिंग है। उस क्षेत्र में भी कई ग्रामीण महिलाएं समस्याएं लेकर इस नायब तहसीलदार के पास पहुँचती होंगी। और अब जब इस नायब तहसीलदार की। इस तरह की हरकत का खुलासा हुआ है तो यह सवाल खड़ा होता है कि इसके दफ्तर में जाने वाली महिलाएं क्या सुरक्षित हैं?
लड़की से छेड़छाड़ का वीडियो प्रसारित होने के कई दिनों बाद अब जब यह खुलासा हुआ है कि यह व्यक्ति मध्य प्रदेश सरकार में एक जिम्मेदार अधिकारी है तो अब यह सवाल भी खड़ा होता है कि क्या सरकार में ऐसे अधिकारी भी बैठे हुए हैं जो एक ओर तो सरकार के बेटी बचाओ के मिशन में कार्यक्रमों की खानापूर्ति करते होंगे और दूसरी तरफ इनकी खुद की नीयत ही दूसरों की बेटियों के लिए इस तरह की रही होगी। अब जब यह खुलासा हो चुका है कि यह व्यक्ति नायब तहसीलदार है तब यह देखना होगा। ही वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारी और प्रदेश शासन इस नायब तहसीलदार लाल सिंह राजपूत पर क्या कार्रवाई करते हैं?