ग्वालियर, मध्य प्रदेश: प्रदेश के कर्मचारियों को पिछले एक साल से महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर अब पेंशनर्स सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड में है। ग्वालियर में पेंशनर्स की लड़ाई दीपावली से पहले बेहद खास है, क्योंकि आंदोलनरत पेंशनर्स ने साफ कर दिया है अगर सरकार उन्हें 8 फीसदी मंहगाई भत्ता नहीं देती है तो वह केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपने उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे
सरकार ने विधानसभा के लेखा अनुदान सत्र के दौरान कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के लिए बजट का भी प्रवधान किया था। बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ देने की अभी तक घोषणा नहीं की है। अब केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को पुन: चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है। जिससे कर्मचारियों को आठ प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त करने का अधिकार हो गया है। ऐसे में आज ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ एवं पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले एक विशाल रैली निकाली है और धरना प्रदर्शन किया। साथ ही कहा है कि पेंशनर्स को दीपावली से पहले लंबित मांग यानी सात फीसदी डीए दिया जाए। इसके अलावा धारा49(6) को समाप्त किया जाए। आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ पेंशनर्स को दिया जाए, हवाई जहाज, रेल और बस के किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाए।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: शहर में पुलिस आरक्षक की पत्नी के 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या…
भोपाल, मध्य प्रदेश: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल गणतंत्र दिवस-26 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय…
ग्वालियर, मध्य प्रदेश; जिले में भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस की 75वी वर्षगाँठ…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर पुलिस ने कुछ कम उम्र के ऐसे चोरों को पकड़ने में…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…