ग्वालियर मध्य प्रदेश: 6 अक्टूबर को यहां भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए सिटी सेंटर स्थित होटल में ठहरी बांग्लादेश टीम ने शुक्रवार को होटल परिसर में ही जुमे की नमाज अदा की।पहले टीम का फूलबाग स्थित मोती मस्जिद में नमाज अदा करना तय हुआ, लेकिन टीम प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों से होटल में ही नमाज अदा कराई। इसके लिए शहर काजी को बुलवाया गया। इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि मस्जिद में नमाज अदा करने को लेकर कोई सूचना-जानकारी नहीं दी गई थी।शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए बांग्लादेश टीम को सिटी सेंटर स्थित होटल रेडिसन से मोती मस्जिद जाना था। सुरक्षा कारणों से इसमें बदलाव हुआ। पहले साढ़े 12 बजे समय तय था, लेकिन इस बदलाव के कारण सवा एक बजे नमाज अदा कराई गई।
आपको बता दें कि मुस्लिम मान्यता के अनुसार जुमे। की नमाज के लिए यह व्यवस्था है कि यह नमाज। केवल मस्जिद में ही अता की जा सकती है। बांग्लादेश एक मुस्लिम देश है और यहां की जो।टीम ग्वालियर में खेलने आई है उसमें भी सभी खिलाड़ी व अन्य लोग मुस्लिम हैं और मुस्लिम समाज में जुमे। की नमाज मस्जिद में अदा की जाती है। मेहमान टीम के लिए यह व्यवस्था भी गई थी। लेकिन जिस तरह से ग्वालियर में इस। मैच का विरोध चल रहा है उसमें कोई अनहोनी न हो और बांग्लादेश की टीम के सुरक्षा में कोई चूक न हो। इसे देखते हुए यह नमाज होटल में ही कराई गई