पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण जागरूकता के आज तक आपने तमाम कार्यक्रम देखे होंगे। कार्यक्रमों में कुछ पौधे तो लग जाते थे लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश पहुंचाने में यह कार्यक्रम उतने सफल साबित नहीं होते थे इसी को देखते में हुए जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वृक्ष मां के नाम आह्वान किया है तो सैकड़ों की तादाद में माताएं बहनें वृक्षारोपण कार्यक्रम करने के लिए निकल पड़ी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीथू माथुर उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि नीतु माथुर ने कहा है कि आईएसबीटी यात्रीगण को आधुनिक सुविधा के साथ साथ ग्रीनरी भी सुनिश्चित करेगा। इस उद्देश्य से स्मार्ट सिटी भी कैंपस में 5000 से अधिक वृक्ष लगाएगा। लेकिन जनसहयोग जनकल्याण समिति ने आज एक वृक्ष माँ के नाम में जिस तरह से। माता बहनों के सहयोग से वृक्षारोपण किया है वह अपने आप में एक अनुकरणीय उदाहरण है।
दरअसल जनसहयोग जनकल्याण समिति चार शहर का नाका ग्वालियर द्वारा पाँच जुलाई को एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन द्वारा चिह्नित आईएसबीटी कैंपस को पौधे लगाने के लिए निर्धारित किया गया। समिति के आयोजकों को विचार आया है कि एक ऐसा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाए जो पूरे देश में एक अनूठी मिसाल बने और सभी को एक अच्छा संदेश दे। जन जागरण जनकल्याण समिति की ओर से उमेश राजावत ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी।
इसी विचार से समिति ने सैकड़ों महिलाओं को एकत्रित कर उनके द्वारा वृक्षारोपण कराया वृक्षारोपण से पहले ये महिलाएं चार शहर का नाका पर एकत्रित हुई और वहां से एक रैली के रूप में वृक्षारोपण जागरूकता के नारे लगाते हुए आईएसबीटी कैंपस तक पहुंची। रैली के दौरान महिलाएं इतने मनभावन भजन गा रही थीं कि वहां के राहगीरों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर रही थीं।
जनसहयोग जनकल्याण समिति की यह अनूठी पहल रंग लाई और रास्ते में कई लोग इस वृक्षारोपण के संदेश से प्रेरित हुए। वे भी इस रैली में शामिल हो गए। इस तरह है जो की लगभग 200 महिला पुरुषों की रैली प्रारंभ हुई थी वह के स्थल तक पहुंचते पहुंचते 300 से अधिक संख्या पर जा पहुंची। रैली के दौरान वृक्षारोपण के लिए संदेश दे रही माता बहनों का जोश देखते ही बनता था। माता बहनों का उत्साह बढ़ाने के लिए भी राहगीर कई जगह पर फूल बरसाकर उनका स्वागत कर रहे थे।
कार्यक्रम के समापन के समय आए हुए सभी पर्यावरण प्रेमियों को एक तुलसी का पौधा भी उपहार स्वरूप दिया गया। महिलाओं द्वारा सक्रिय रूप से की निभाए जाने के चलते यह कार्यक्रम एक वृक्ष मां के नाम कुछ इस तरह चरितार्थ हुआ की माताओं ने ही एक वृक्ष अपने आने वाली पीढ़ियों के खुशहाल भविष्य के लिए लगा दिया और इस तरह इन माताओं ने पर्यावरण संरक्षण का। एक अनुपम उदाहरण पेश किया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान इंद्र देव भी हल्की हल्की फुहारों के रूप में अपना आशीर्वाद बरसा। रहे थे जब यह रैली अपने पौधारोपण स्थल आईएसबीटी पहुंची। उस समय भी हल्की हल्की फहारें पड रही थी। इन्हीं फुहारों के बीच आए हुए सभी अतिथियों और पर्यावरण प्रेमियों ने वृक्षारोपण किया।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान इंद्र देव भी हल्की हल्की फुहारों के रूप में अपना आशीर्वाद बरसा। रहे थे जब यह रैली अपने पौधारोपण स्थल आईएसबीटी पहुंची। उस समय भी हल्की हल्की फहारें पड रही थी। इन्हीं फुहारों के बीच आए हुए सभी अतिथियों और पर्यावरण प्रेमियों ने वृक्षारोपण किया।इस कार्यक्रम में प्रकाशवति, उषा तोमर, नीरू तोमर, कल्पना देवी, शशि सिंह ज्योति सिंह, उमेश राजावत रमेश तोमर महेश तोमर टीएन सिंह सहित लगभग 300 गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्वालियर में मंथन विकास की नदियां बह रही हैं। इस मामले में…
छतरपुर मध्य प्रदेश: अब तक के तमाम ऐसे मामले आ चुके हैं जब धुएं या…
ग्वालियर मध्य प्रदेश: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर ग्वालियर- चंबल वासियों को…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रेन एक्सिडेंट हुआ है। पचोरा…
शायद मै ही पापी हूँ जो 144 साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले…
लखनऊ उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ऐसे बेरोजगार युवा जो शिक्षक बनने के लिए लंबे समय…